भाजपा नेता पर हमले में सुरक्षाकर्मी शहीद, 4 दिनों में आतंकियों ने ली 10 की जान

सुरेश एस डुग्गर
गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (14:27 IST)
जम्मू। आतंकियों ने 3 दिनों के बाद एक बार फिर भाजपा नेताओं को निशाना बनाते हुए बारामुल्ला के जिला महासचिव को निशाना बनाया, इस हमले में भाजपा नेता बाल-बाल बच गए लेकिन एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया। किसी आतंकी गुट ने फिलहाल हमले की कोई जिम्मेदारी नहीं ली है।
 
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के नौगाम स्थित भाजपा नेता अनवर खान के घर पर आज सुबह आतंकियों ने हमला बोला। हालांकि हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। वहीं पुलिस के एक कांस्टेबल रमीज राजा हमले में घायल हो गए थे, अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अरीबाग इलाके में रहने वाले भाजपा नेता अनवर खान के घर आतंकवादियों ने अचानक से हमला किया। गोलियां बरसाते हुए आतंकियों ने घर में प्रवेश करने का प्रयास किया। घर के बाहर बनी गार्ड पोस्ट में मौजूद पुलिसकर्मी रमीज राजा इस गोलीबारी में घायल हो गया।
 
भाजपा नेता हमले के वक्त घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस कर्मी को गोली लगने के बाद आतंकवादी वहां से फरार हो गए। अनवर खान बारामुल्ला के जिला महासचिव हैं और साथ ही इन्हें कुपवाड़ा का प्रभारी भी बनाया गया था। सोमवार को भी आतंकियों ने सोपोर में नगरपालिका पार्षदों की एक बैठक पर हमला बोल 4 पार्षदों को मार डाला था तथा एक सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गया था।
 
पिछले चार दिनों के भीतर आतंकियों ने हमलों की झड़ी लगा कर 10 लोगों की जानें ले ली हैं। मरने वालों में दो पार्षद थे तो बाकी सुरक्षाकर्मी थे। हालांकि इस अवधि में आतंकियों के खिलाफ कई अभियान तो छेड़े गए पर कामयाबी नहीं मिल पाई। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

तिब्बत को लेकर पंडित नेहरू की गलतियां और 1962 में चीन का भारत पर हमला

उत्तर प्रदेश में घर में घुसकर मां और बेटी की हत्या

LIVE: देश के कई इलाकों में दिखा चांद, आज मनाई जाएगी ईद

Eid ul Fitr 2025 : चांद का हुआ दीदार, देशभर में आज मनाई जाएगी ईद

उज्जैन में विक्रमादित्य के नाम से स्थापित हो न्याय से जुड़ी राष्ट्रीय संस्था : मोहन यादव

अगला लेख