जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ स्थल से मारे गए आतंकवादी का शव बरामद नहीं किया गया है।
सुरक्षाबलों को पुंछ के सुरनकोट इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने इलाके की घेराबंदी की तथा तलाश अभियान चलाया।
अभियान उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।
उल्लेखनीय है कि श्रीनगर में सोमवार को ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मियों से भरी एक बस पर हुए आतंकी हमले में 3 जवान शहीद हुए जबकि 11 सुरक्षकर्मी घायल हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात आतंकी संगठन जैश के कश्मीर टाइगर ने ली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि हमले शामिल आतंकियों को जल्द ही मार गिराएंगे।