आतंकियों की धमकी, 15 अगस्त के कार्यक्रमों से दूर रहें युवतियां...

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 9 अगस्त 2017 (20:27 IST)
श्रीनगर। आतंकियों ने कश्मीरी युवतियों को 15 अगस्त पर होने वाले कार्यक्रमों से अपने आपको दूर रखने की चेतावनी देते हुए कहा है कि कहना न मानने वालों का अंजाम बुरा होगा। इस धमकी के साथ ही अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि 15 अगस्त को कश्मीर में कार बम विस्फोटों का खतरा मंडरा रहा है।
 
कश्मीर घाटी में सक्रिय जाकिर मूसा नाम के आतंकवादी सरगना ने चेतावनी दी है कि घाटी के स्कूल कश्मीरी लड़कियों पर 15 अगस्त के दिन परेड में शामिल होने का दबाव न डालें। उसने धमकी भरा ऑडियो जारी करते हुए कहा है कि श्रीनगर में 15 अगस्त के दिन भारत के स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली परेड से लड़कियों को दूर रखें।
 
जाकिर मूसा मई तक हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर था, पर बाद में उसने हिज्ब का साथ छोड़कर अलकायदा का दामन थाम लिया। इस समय वो अलकायदा से जुड़े गुट अंसार गजवत-उल-हिंद का चीफ है। ऑडियो मैसेज में मूसा ने स्कूलों के प्रिंसिपलों से कहा है कि वो कश्मीरी बहनों की जगह अपनी बेटियों को परेड में ले जाएं और उनके बदन की नुमाइश करें। जाकिर मूसा ने अपने 4.8 मिनट के इस वीडियो में अबु दुजाना को लेकर भी बयान दिया है। याद रहे श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम होते हैं।
 
दूसरी ओर सुरक्षाधिकारी कहते हैं कि ऐसी खबरें मिली हैं कि आतंकी कार बम विस्फोटों को अंजाम देने की खातिर कारों को अपहृत कर सकते हैं। इसके मद्देनजर राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस को संदेह है कि अपहृत कारों का उपयोग आतंकवादी स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कर सकते हैं।
 
स्वतंत्रता दिवस से पहले कश्मीर घाटी में प्रमुख संगठनों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और ताकि इन समारोहों में बाधा डालने के आतंकवादियों के किसी भी मंसूबे को नाकाम किया जा सके। अधिकारियों ने आज बताया कि सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों और संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। जम्मू कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह बख्शी स्टेडियम में होता है। समारोह के सुरक्षा उपायों के तहत सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने स्टेडियम की वस्तुतः किलेबंदी कर दी है। शहर में और उसके बाहरी इलाकों खास तौर से राजधानी के प्रवेश स्थलों पर विशेष नाका स्थापित किए गए हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: अब संस्कृत, मैथिली में भी होगा भारत का संविधान, राष्ट्रपति ने संविधान दिवस पर जारी किया खास सिक्का

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बाइक सवारों ने फेंके विस्फोटक

ऐसा क्या है 80 करोड़ के इस हेलीकॉप्टर में, हरियाणा सरकार ने क्यों खरीदा यह उड़न खटोला?

लंदन में "फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश" कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अगला लेख