Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

TET 2022 : एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी की तस्वीर, मचा बवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें TET 2022 : एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी की तस्वीर, मचा बवाल
, बुधवार, 9 नवंबर 2022 (12:22 IST)
शिवमोगा। कर्नाटक में छह नवंबर को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-2022) के एक अभ्यर्थी के हॉल टिकट पर बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी की तस्वीर छपी हुई थी। एडमिट कार्ड का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
 
यह गड़बड़ रुद्रप्पा कॉलेज में तब सामने आई जब एक अभ्यर्थी ने अभिनेत्री की तस्वीर वाला अपना हॉल टिकट दिखाया, जिसके बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य ने साइबर अपराध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
 
शिक्षा विभाग ने एक बयान में कहा कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है, जिसके लिए ‘यूजर आईडी और पासवर्ड’ दिया जाता है जो खासतौर से अभ्यर्थी के पास ही होता है तथा कोई और इससे छेड़छाड़ नहीं कर सकता। विभाग ने कहा कि उसकी परीक्षा के लिए हॉल टिकट बनाने में कोई भूमिका नहीं होती क्योंकि यह केवल अभ्यर्थी करता है।
 
जन निर्देश विभाग ने कहा कि मीडिया इस मुद्दे पर जो भी दिखाए लेकिन इसमें विभाग की कोई भूमिका नहीं है। फिर भी हमने पुलिस से मामले की जांच करने तथा घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
Edited by : Nrapendra Gupta (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, सरकार ने दी स्कूल खोलने की अनुमति