कब्र में दफन हो चुका मुर्दा पहुंचा घर, चौंक उठे परिजन...

अवनीश कुमार
रविवार, 9 अगस्त 2020 (14:50 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना चकेरी के अंतर्गत पत्नी से झगड़कर एक व्यक्ति घर से चला गया और फिर जब नहीं लौटा तो पत्नी ने थाना चकेरी में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई और फिर कुछ दिनों के बाद चकेरी पुलिस को एक शव बरामद हुआ जिसकी पहचान उसकी पत्नी ने अपने पति के रूप में की और फिर पुलिस ने पत्नी को पति का शव सौंपते हुए रीति-रिवाज के साथ उसका शव भी दफना दिया गया लेकिन शव दफनाने के अगले ही दिन मृत घोषित हो चुका व्यक्ति अपने घर पहुंच गया जिसे देख उसकी पत्नी भी चौंक गई।

पति के घर लौटने की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद अब पुलिस भी इस बात की पड़ताल में लग गई है कि जिस व्यक्ति के शव को दफनाया गया था वह कौन था और कहां से आया था।

क्या है मामला : कानपुर के थाना चकेरी में अहमद हसन की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी पत्नी ने लिखवाई थी जिसके बाद से पुलिस अहमद हसन की तलाश कर रही थी। इस दौरान पत्नी ने यह भी पुलिस को बताया था कि उसके पति अहमद से छोटी सी बात पर झगड़ा हो गया था और वह नाराज होकर घर से चले गए और फिर लौटकर नहीं आए।

लेकिन गुमशुदगी के 3 दिन बाद पुलिस को एक शव बरामद हुआ जिसकी शिनाख्त अहमद हसन के रूप में उसके परिजन व पत्नी ने भी कर दी जिसके बाद पुलिस ने लिखा-पढ़ी करते हुए शव को परिजनों के हाथों सौंप दिया और फिर परिजनों ने रीति-रिवाज के तहत उसको दफना भी दिया गया। लेकिन दफनाने के 2 दिन बाद अहमद हसन वापस घर लौट आया।

अहमद हसन को जिंदा देख परिजन हैरान रह गए और पहले उन्हें अहमद के जिंदा होने पर विश्वास ही नहीं हो रहा था लेकिन फिर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। घर पहुंची चकेरी पुलिस ने अहमद हसन से पूछताछ की तो उसने बताया कि पत्नी से झगड़ा हो गया था और वह नाराज होकर चला गया था लेकिन जब उसका गुस्सा शांत हुआ तो वह वापस घर आ गया है।

अहमद हसन की घर वापसी से परिजन बेहद खुश हैं लेकिन पुलिस बेहद हैरान है कि जिस व्यक्ति की पहचान परिजनों ने अहमद हसन के रूप में की थी वह कौन है और वही अब पुलिस परिजनों पर भी सवाल खड़े कर रही है कि उन्होंने गलत व्यक्ति की पहचान अहमद हसन के रूप में क्यों की जिसको लेकर एक बार फिर से मामले की तफ्तीश शुरू हो गई है।

क्या बोले एसएसपी/डीआईजी : कानपुर के एसएसपी/डीआईजी ने बताया कि अहमद हसन की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पत्नी ने लिखवाई थी जिसके बाद से ही पुलिस अहमद हसन की तलाश कर रही थी। तलाश के दौरान एक शव बरामद हुआ था जिसकी शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया गया था और परिजनों ने उसकी पहचान अहमद हसन के रूप में की थी।

नियमानुसार शव परिजनों के सुपुर्द भी कर दिया गया और परिजनों ने उसे दफना भी दिया है लेकिन अब गुमशुदा आदमी अहमद हसन जिंदा वापस आ गया है। पुलिस इस बात की तलाश कर रही है कि परिजनों ने जिसकी पहचान की थी और जिसे दफनाया गया, वो कौन था? मामले की तफ्तीश दोबारा से फिर की जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

हरदोई में अजब-गजब: बुलडोजर योगी की छवि के साथ नन्हा कावड़िया बना आकर्षण का केंद्र

राजस्थान में भारी बारिश से लोगों को मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जताई उम्म‍ीद

दल हित में मत भले ही न मिलें, लेकिन देश हित में मन जरूर मिलें : प्रधानमंत्री मोदी

2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: बॉम्बे हाई कोर्ट से सभी 12 आरोपी बरी, 189 लोगों की हुई थी मौत

Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन क्या हैं पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव, जा‍नें नई कीमतें

अगला लेख