Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रेमी ने नदी में कूदने का किया ड्रामा, प्रेमिका ने दिया धक्का, इस तरह बची जान...

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रेमी ने नदी में कूदने का किया ड्रामा, प्रेमिका ने दिया धक्का, इस तरह बची जान...
, शनिवार, 8 जुलाई 2023 (19:19 IST)
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर के मिर्जापुर क्षेत्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। यहां एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका के सामने प्रेम का इजहार करने के बाद नदी में कूदने का ड्रामा करना भारी पड़ गया, क्‍योंकि इसी बीच प्रेमिका ने उसे मजाक में पीछे से धक्‍का दे दिया।

खबरों के अनुसार, घटना शनिवार सुबह करीब 9 बजे रामगंगा नदी के पुल की है। प्रेमिका मिर्जापुर के एक गांव की रहने वाली है और अपनी बहन के पति के साथ जलालाबाद जा रही थी, जैसे ही दोनों रामगंगा नदी के पुल पर पहुंचे तो उसके प्रेमी ने युवती को रास्ते में रोक लिया।

पुल पर खड़े होकर तीनों कुछ बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान प्रेमी ने प्रेमिका से कहा कि वह उसके लिए रामगंगा में कूदकर जान दे देगा। ऐसा कहते हुए वह पुल की रेलिंग पर चढ़ गया। प्रेमिका ने प्रेमी को डराने के लिए मजाक-मजाक में हल्का सा हिलाया तो प्रेमी का बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे नदी में जा गिरा।

बाद में प्रेमी को नदी में डूबता देख प्रेमिका ने शोर मचाया। इस पर आसपास के लोग जुट गए। कुछ लोगों ने उसे नदी में कूदकर बचा लिया। युवक को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने प्रेमिका और उसकी बहन को हिरासत में ले लिया है। दोनों कई महीनों पहले सोशल मीडिया पर मिले थे और दोनों को प्यार हो गया।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UCC का विरोध करने वाले अज्ञानी, मेरठ में बोले अनिरुद्धाचार्यजी- लव जिहाद और धर्मांतरण भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं