Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई थी महिला 6 करोड़ की हेरोइन, निकालने के लिए करना पड़ा ऑपरेशन

हमें फॉलो करें प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई थी महिला 6 करोड़ की हेरोइन, निकालने के लिए करना पड़ा ऑपरेशन
, शुक्रवार, 4 मार्च 2022 (23:19 IST)
राजस्थान में ड्रग तस्‍करी का इस तरह का पहला मामला सामने आया है। 19 फरवरी को जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई विदेशी महिला के शरीर से डीआरआई ने विशेष ऑपरेशन के जरिए 88 हेरोइन से भरे कैप्सूल निकाले हैं, जिसकी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में 6 करोड़ रुपए कीमत आंकी गई है।

पिछले महीने शारजहां से एयर अरेबिया के विमान से आई एक सूडानी महिला के शरीर से 862 ग्राम हेरोइन के 88 कैप्‍सूल निकाले गए। जब्त हेरोइन की कीमत 6 करोड़ रुपए आंकी गई है। राजस्व आसूचना निदेशालय के अनुसार, राजस्थान में इस तरह की यह पहली बड़ी कार्रवाई है, जिसमें महिला के शरीर में कैप्सूल के जरिए छिपाई गई इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन पकड़ी गई है।

महिला को पकड़ने के बाद मजिस्ट्रेट की अनुमति से सवाई मानसिंह चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था। बाद में अस्पताल में चिकित्‍सकों ने महिला का ऑपरेशन किया। महिला ने कुछ कैप्सूल निगल लिए थे, तो कुछ शरीर के अन्य भागों में छिपाकर रखे थे।

महिला का ऑपरेशन करने से पहले डीआरआई की टीम ने 2 बार न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर उसके खिलाफ इस विशेष ऑपरेशन की इजाजत भी ली। महिला को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अदालत में पेश किया गया। महिला को बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'नर्मदा साहित्य मंथन' साहित्यकारों को एक मंच पर लाकर उन्हें देशभक्ति में लगाएगा : जे. नंदकुमार