Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली की सड़कों और कॉलोनियों के नाम से 'हरिजन' शब्द हटाकर 'डॉ. आंबेडकर' लिखा जाएगा : मंत्री राजेंद्र पाल

हमें फॉलो करें दिल्ली की सड़कों और कॉलोनियों के नाम से 'हरिजन' शब्द हटाकर 'डॉ. आंबेडकर' लिखा जाएगा : मंत्री राजेंद्र पाल
, गुरुवार, 2 जून 2022 (17:11 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के सामाजिक कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों औ कॉलोनियों के नाम से 'हरिजन' शब्द हटाकर उसके स्थान पर 'डॉ. आंबेडकर' लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही एक अधिसूचना जारी की जाएगी।

मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि ‘हरिजन’ शब्द के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने वाला दिल्ली देश का पहला राज्य होगा। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों का कहना है कि यह शब्द घृणास्पद और अपमानजनक है। उन्होंने कहा कि एक संसदीय समिति ने सुझाव दिया था कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय सभी विभागों और राज्य सरकारों को ‘हरिजन’ शब्द इस्तेमाल नहीं करने की सलाह देते हुए ताजा दिशानिर्देश जारी करे।

मंत्रालय ने अप्रैल 2018 में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा था कि अनुसूचित जाति के लोगों को संबोधित करते समय ‘दलित’ और ‘हरिजन’ शब्द के इस्तेमाल से बचा जाए। मंत्रालय ने ‘अनुसूचित जाति’ शब्द और क्षेत्रीय भाषाओं में इसके अनुवाद का प्रयोग करने को कहा था।

गौतम ने कहा, हम 2019 से इस दिशा में काम कर रहे हैं। दिल्ली एससी/एसटी/ओबीसी कल्याण विभाग ने शहरी विकास विभाग को पत्र लिखकर इस पर जोर दिया था कि यह एक अपमानजनक शब्द है और अनुसूचित जाति के लोग इसे पसंद नहीं करते।

उन्होंने कहा, हमारा प्रस्ताव है कि राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों और कॉलोनियों के नाम में ‘हरिजन’ शब्द हटाकर उसके स्थान पर ‘डॉ. आंबेडकर’ लिखा जाए। कोविड-19 महामारी के कारण यह प्रक्रिया लंबित हो गई थी।

मंत्री ने कहा कि उन्होंने कानून विभाग के अधिकारियों को 10 दिन के भीतर प्रक्रिया पूरी करने को कहा है, जिसके बाद एक अधिसूचना जारी की जाएगी। दिल्ली में विकासपुरी, पालम और कोंडली समेत कई हरिजन बस्तियां हैं और कालकाजी इलाके में हरिजन कॉलोनी नामक एक सड़क है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अप्रैल में Facebook पर नफरती पोस्ट 37.82 प्रतिशत बढ़ीं, Instagram पर 86 प्रतिशत