अनूठा जुनून : आग बरसाती दोपहर में पक्षियों को पानी पिलाने घूमती है युवाओं की यह टोली

जीतेन्द्र वर्मा
गुरुवार, 7 अप्रैल 2022 (22:41 IST)
नर्मदापुरम (होशंगाबाद)। भीषण गर्मी के इस दौर में जब लोगों का घर से निकलना दूभर हो रहा है। ऐसे में शहर के कुछ जुनूनी युवाओं ने पक्षियों को पानी पिलाने की अनूठी मुहिम शुरू की है। गर्मी का पारा 42 हो या 45 पर युवाओं की यह टोली पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था में लगी रहती है।

इसके लिए युवाओं ने शहरभर में पेड़ों पर दर्जनों सकोरे लगाए हैं, जिसमें पानी भी भरते हैं और पक्षियों के लिए दाना भी डालते हैं। पक्षियों के लिए दाना-पानी के लिए होने वाले खर्च की व्यवस्था युवा आपस में चंदा इकट्ठा कर करते हैं।

युवा राकेश रघुवंशी ने बताया कि आग उगलती गर्मी में पक्षियों को भी पानी की बेहद जरूरत होती है। इसके लिए हमने साथियों के साथ मिलकर एक मुहिम शुरू की है। शहर में सड़कों के किनारे लगे पेड़ों पर सकोरे (पक्षियों के लिए पानी से भरा कटोरा) लगाए गए हैं।

प्लास्टिक के बाउल नुमा इन सकोरों को शहरों में रस्सी बांधकर पेड़ों पर लटकाया जा रहा है। शहर में पक्षियों के लिए पानी और दाना डाला जाता है। यहां पक्षी झुंड बनाकर आते हैं और सकोरे के ऊपर बैठकर दाना-पानी लेते हैं। राकेश ने बताया कि यूं तो शहर में जगह-जगह प्याऊ अधिक खोली जाती हैं जिससे आमजन की प्यास बुझ जाती है।

लेकिन पक्षियों के लिए पीने की पानी की व्यवस्था नहीं हो पाती है हालांकि लोग घरों में सकोरे रखकर पक्षियों के पानी की व्यवस्था करते हैं लेकिन यह बहुत कम संख्या में होती है। पक्षियों के लिए हमने मुहिम शुरू की है यह मुहिम जून तक चलाएंगे।

दोपहर भर घूमती है युवाओं की टोली : दोपहर होते ही जहां लोग गर्मी से बचने के लिए कूलर-एसी के पास पहुंच जाते हैं। वहीं युवाओं की यह टोली बोतलों में पानी लेकर सड़कों पर निकल जाती है। बोतलों में लाए गए पानी को पेड़ों पर लगाए गए सकोरों में भरा जाता है। जहां दाना कम हो जाता है, वहां सकोरे में दाना भी डाला जाता है।

सकोरों की देखभाल की ली जिम्मेदारी : युवा राकेश ने बताया कि सकोरों में पानी भरने के लिए हमारी टोली के सदस्यों के अलावा लोग भी जिम्मेदारी ले रहे हैं। बाजार में लगे सकोरों में निरंतर पानी भरने और दाना रखने के लिए आसपास के दुकानदार भी सहयोग कर रहे हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश में इस साल कैसा रहेगा मानसून, क्या रहेगा अल नीनो का खतरा, IMD ने बताया किन राज्यों में होगी भरपूर बारिश

बाबा रामदेव के खिलाफ दिग्विजय सिंह ने खोला मोर्चा, शरबत जिहाद वाले बयाान पर FIR दर्ज करने की मांग

National Herald Case : सोनिया, राहुल और पित्रोदा पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप, नेशनल हेराल्ड मामले में ED की पहली चार्जशीट, कांग्रेस बोली- धमका रहे हैं मोदी और शाह

DU में गर्मी से बचने का देशी तरीका, प्रिसिंपल ने क्लास की दीवारों पर लीपा गोबर, छात्रसंघ अध्यक्ष बोले- अपने ऑफिस का AC हटवा लेंगी मैडम

2 दिन की तेजी से निवेशक हुए मालामाल, 18.42 लाख करोड़ रुपए बढ़ी संपत्ति, किन कंपनियों के शेयरों में रही गिरावट

सभी देखें

नवीनतम

Waqf Law पर आया पाकिस्तान का बयान तो भारत ने लगाई लताड़- पहले अपने गिरेबां में झांके

Ed ने की Sahara Group के खिलाफ कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एंबी वैली को किया कुर्क

26/11 हमले के बाद बदल गया भारत-पाकिस्तान का रिश्ता, आखिर ऐसा क्यों बोले विदेश मंत्री जयशंकर

स्टालिन ने केंद्र पर हमला किया तेज, राज्य की स्वायत्तता पर उच्च स्तरीय समिति की घोषणा की

अखिलेश बोले, भाजपा ने अगर 400 सीटें जीती होतीं तो संविधान खत्म हो गया होता तथा राइफलें और तलवार निकले होते

अगला लेख