सिक्किम में भीड़ में घुसा तेज रफ्तार टैंकर, 3 लोगों की मौत, 16 घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 11 फ़रवरी 2024 (13:10 IST)
Three people died after tanker rammed into crowd in Sikkim : गंगटोक के रानीपूल में एक तेज रफ्तार दूध का टैंकर चालक के नियंत्रण खो देने की वजह से भीड़ में घुस गया, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए। टैंकर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी घायल लोगों को सेंट्रल रेफरल अस्पताल ले जाया गया। 
 
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यहां से करीब 11 किलोमीटर दूर मेला मैदान रानीपूल में शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे तंबोला खेलने के लिए लोग एकत्रित हुए थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे दूध के टैंकर ने उन्हें कुचल दिया।
 
पुलिस ने बताया कि टैंकर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि सभी घायल लोगों को सेंट्रल रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई है। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों में से पांच की हालत गंभीर है।
 
5 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा : सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा कि वह रानीपूल में हुई दुर्घटना से बेहद दुखी हैं। उन्होंने इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को पांच लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, हम इस कठिन समय के दौरान हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
 
मुख्यमंत्री ने कहा, मेरी संवेदनाएं घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। मैं इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख