कश्मीर में मुठभेड़ खत्म, लश्कर के तीन आतंकी मार गिराए

Webdunia
शनिवार, 17 जून 2017 (12:15 IST)
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में शुक्रवार सुबह से एक मकान में छिपे तीनों आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।
 
प्रवक्ता ने बताया कि स्वयंभू जिला कमांडर जुनैद मटटू समेत लश्कर के तीनों आतंकवादियों के शव इस मकान से बरामद कर लिए गए हैं। यहां से काफी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बारूद भी मिला है।
 
उन्होंने घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण कश्मीर में बिजबेहड़ा के मकरू मोहल्ला में एक घर में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने पर राज्य पुलिस, राष्ट्रीय रायफल्स और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 90वीं बटालियन ने मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया। सुरक्षा बल जिस समय उस क्षेत्र की तरफ जा रहे थे तो मकान के भीतर आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी इसका करारा जवाब दिया।
 
उन्होंने बताया कि जिस समय यह मुठभेड़ जारी थी तो आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने इस अभियान में व्यवधान डालने के मकसद से सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया ताकि भीतर छिपे आतंकवादियों को भागने का मौका मिल सके। आतंकवादियों ने भीड़ को निशाना बनाकर भी अंधाधुंध गोलीबारी भी की। दोनों तरफ से जारी मुठभेड़ में कई लोग घायल हुए हैं और दो नागरिकों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
 
प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की पहचान जुनैद मट्टू, नासिर वानी और आदिल मुश्ताक मीर के रूप में की गई है। जुनैद इस संगठन का जिला कमांडर था और अनेक आतंकी गातिविधियों में उसका हाथ था। वह कुलगाम के बोगंड क्षेत्र में 15 जून को पुलिस कांस्टेबल की हत्या में शामिल था। मीरबाजार में पुलिस पार्टी पर हमले में उसकी भूमिका थी, जिसमें पुलिस अधिकारी महमूद शहीद हो गए थे।
 
इसके अलावा अनंतनाग में पिछले हफ्ते एक पुलिस उपनिरीक्षक और एक कांस्टेबल की हत्या में भी उसका हाथ था। उसके खिलाफ अनेक थानों में मामले दर्ज थे और नासिर वानी तथा आदिल पिछले वर्ष लश्कर में शामिल हुए थे। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

देश में इस साल कैसा रहेगा मानसून, क्या रहेगा अल नीनो का खतरा, IMD ने बताया किन राज्यों में होगी भरपूर बारिश

बाबा रामदेव के खिलाफ दिग्विजय सिंह ने खोला मोर्चा, शरबत जिहाद वाले बयाान पर FIR दर्ज करने की मांग

National Herald Case : सोनिया, राहुल और पित्रोदा पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप, नेशनल हेराल्ड मामले में ED की पहली चार्जशीट, कांग्रेस बोली- धमका रहे हैं मोदी और शाह

DU में गर्मी से बचने का देशी तरीका, प्रिसिंपल ने क्लास की दीवारों पर लीपा गोबर, छात्रसंघ अध्यक्ष बोले- अपने ऑफिस का AC हटवा लेंगी मैडम

2 दिन की तेजी से निवेशक हुए मालामाल, 18.42 लाख करोड़ रुपए बढ़ी संपत्ति, किन कंपनियों के शेयरों में रही गिरावट

सभी देखें

नवीनतम

स्टालिन ने केंद्र पर हमला किया तेज, राज्य की स्वायत्तता पर उच्च स्तरीय समिति की घोषणा की

अखिलेश बोले, भाजपा ने अगर 400 सीटें जीती होतीं तो संविधान खत्म हो गया होता तथा राइफलें और तलवार निकले होते

यूक्रेन संकट के हल के लिए रूस और अमेरिका में नहीं बन सकी सहमति

Monsoon Update : देश में इस साल कैसा रहेगा मानसून, क्या रहेगा अल नीनो का खतरा, IMD ने बताया किन राज्यों में होगी भरपूर बारिश

वनवासी मजदूर भाई-बहनों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अगला लेख