एसिड अटैक रेप पीड़िता के सामने तीन महिला कॉन्स्टेबल ने ली सेल्फी, किया सस्पेंड

Webdunia
शनिवार, 25 मार्च 2017 (10:46 IST)
लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती गैंगरेप और तेजाब हमले की पीड़िता के सामने सेल्फी लेने वाली तीनों महिला कॉन्स्टेबल का सेल्फी लेने का प्रकरण सोशल मीडिया वायरल होने के बाद राज्य पुलिस ने इन तीनों असंवेदनशील महिला पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।
 
तीनों महिला कॉन्स्टेबलों को पीड़िता की सुरक्षा के लिए रखा गया था, पीड़िता के बेड पर ली गई उनकी सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद योगी सरकार ने इन तीनों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की जांच में यूपी पुलिस जुट गई है।
 
पीड़िता को एसिड पीने पर मजबूर किया गया था। वह मेडिकल कालेज में भर्ती है। उसके बेड के पास बैठी तीन महिला कॉन्स्टेबल के सेल्फी लेने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक (लखनऊ जोन) ए. सतीश गणेश ने कहा कि इन असंवेदनशील पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि वे घटना का संज्ञान लें और कार्रवाई करें। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम फोटो की जांच करेंगे। विभागीय जांच के बाद निलंबन की कार्रवाई हो सकती है।
 
गुरुवार को रायबरेली जिले के ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर गंगा गोमती एक्सप्रेस में सवार हुई महिला को मोहनलालगंज स्टेशन पर दो लोगों ने जबरन एसिड पिलाया था, जिसके बाद उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपियों भोंदू सिंह ओर गुडडू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय गए और 45 वर्षीय महिला का हालचाल लिया। योगी द्वारा कथित गैंगरेप और एसिड हमले की शिकार महिला के मामले को गंभीरता से लेने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 
Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख