'तिनका तिनका डासना'- डासना जेल का थीम सांग हुआ रिलीज

Webdunia
उत्तर प्रदेश की जेल डासना ने एक इतिहास रच दिया है। वर्तिका नन्दा का लिखा और निर्देशित यह गाना अब डासना का परिचय गान होगा। इस गाने को जेल की उसी ऐतिहासिक दीवार के सामने शूट किया गया है जिसे जेल के चार बंदियों ने 'तिनका तिनका डासना' की थीम पर बनाया था। 3डी पेंटिंग पर बनी यह दीवार जेल की जिंदगी की कहानी कहती है।
इस गाने को संगीतबद्ध जेल के बंदी धर्मवीर और शहजाद ने अपनी टीम के साथ किया है। करीब 9 मिनट का यह वीडियो अब यू ट्यूब पर उपलब्ध है। जेलमंत्री रामूवालिया ने इसका लोकार्पण करते हुए उत्तर प्रदेश की जेलों में बड़े बदलावों की घोषणा की।
 
उन्होंने कहा कि अब मुलाकातें आसान होंगीं और गाने के थीम के मुताबिक ही जेल की सलाखों को पिघलाया जाएगा। 30 जून तक उप्र की 29 जेलों में आरओ का इंतजाम होगा ताकि बंदियों को शुद्ध पानी मिल सके। सभी जेलों में पीसीओ लगाने का भी इंतजाम होगा। इस मौके पर तिनका तिनका प्रोजेक्ट की तरफ से जेलमंत्री, जेल अधिकारियों और वर्तिका नन्दा द्वारा सभी गायकों को विशेष सर्टिफिकेट भी दिए गए।
दिन बदलेंगे यहां भी, पिघलेंगी ये सलाखें भी, ढह जाएंगी ये दीवारें, होंगी अपनी कुछ मीनारें, टूटे फिर भी आस ना, ये है अपना डा-सना– इस गाने के साथ यह जेल देश की सभी जेलों के बंदियों में उम्मीदें भरने का काम करेगी।
 
जेल के अधीक्षक शिव प्रकाश यादव, आरएस यादव, शिवाजी यादव और आनंद पांडे के विशेष सहयोग से डासना में इस गाने को शूट किया गया था। उत्तर प्रदेश जेलों के महानिरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान का इस योजना के साथ लगातार सहयोग रहा है। 
 
इससे कुछ ही दिन पहले डासना की मुख्य दीवार को भी रिलीज किया गया था जो कि तिनका तिनका डासना की थीम पर आधारित है और देश की किसी भी जेल की अपनी तरह की पहली 3डी पेंटिंग है। यह पेंटिंग 10 साल तक ऐसी ही बनी रहेगी। इसे जेल के 4 बंदियों ने बनाया है। यह पेंटिंग जेल की जिंदगी की कहानी कहती है। दीवार के रिलीज के तुरंत बाद तिनका तिनका डासना का एक विशेष कैलेंडर भी रिलीज किया गया जिसके केंद्र में यह दीवार और यहां के गायक और कवि हैं। 
तिनका तिनका भारतीय जेलों पर वर्तिका की एक अनूठी श्रृंखला का नाम है जिसमें वे हर बार किसी एक जेल पर काम करेंगी। वे मीडिया और साहित्य के ज़रिए महिला अपराधों के प्रति जागरूकता लाने के लिए भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से 2014 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति भवन में स्त्री-शक्ति पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं। 2013 में विमला मेहरा के साथ संपादित उनकी किताब 'तिनका तिनका तिहाड़' का विमोचन तत्कालीन गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने किया था। यह किताब लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्डस में शामिल है। 
Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: स्मृति मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, हेडगेवार और गोलवलकर को दी श्रद्धांजलि

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

LIVE: कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, 3 थानों में दर्ज हुए मामले

मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत

म्यांमार में भूंकप से 1644 की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर