बंगाल के बांकुड़ा में बिजली गिरने से TMC कार्यकर्ता की मौत, 25 घायल

Webdunia
सोमवार, 1 मई 2023 (12:38 IST)
TMC worker killed by lightning in Bankura: पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में रविवार को बारिश के दौरान बिजली गिरने से तृणमूल कांग्रेस के 40 वर्षीय एक कार्यकर्ता की मौत हो गई तथा कम से कम 25 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना टीएमसी की एक रैली के दौरान हुई जिसे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने संबोधित किया था।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को आयोजन स्थल के समीप एक पेड़ पर बिजली गिरने के बाद साबिर मलिक को घायल अवस्था में एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
उन्होंने कहा कि टीएमसी के कुछ कार्यकर्ताओं ने बारिश आने पर पेड़ के नीचे आश्रय ले लिया था। पेड़ पर बिजली गिरने के बाद मलिक की मौत हो गई तथा 25 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल में से 7 की हालत गंभीर होने पर उन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया।
 
टीएमसी ने ट्वीट किया कि बिजली गिरने की घटना के पीड़ितों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। हम मृतकों के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और उनकी मदद करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और घायलों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय प्राधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
 
घटना के वक्त रैली को संबोधित कर रहे टीएमसी के युवा नेता दिबांग्शु भट्टाचार्य घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम सभी स्तब्ध हैं। हमारे नेता अभिषेक बनर्जी ने हमें घायलों तथा मृतकों के परिवार के सदस्यों की मदद करने को कहा है। हम घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करेंगे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

फौजा सिंह की पूरी न हो सकी यह दिली ख्वाहिश, यहां बिताना चाहते थे जिंदगी का अंतिम समय

मुंबई में indigo के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

आप भी रहें ऐसे ठगों से सावधान, शेयर बाजार के नाम पर धोखाधड़ी, पूर्व सरकारी कर्मचारी ने गंवाए 2.85 करोड़

भारत ने अपने लोगों को ईरान की यात्रा करने से बचने की सलाह दी, जानें क्यों जारी की ऐसी एडवाइजरी

Bihar: लोकसभा चुनाव फर्जी वोटर लिस्ट से जीतकर मोदी दोबारा PM बने तो अब दिक्कत क्यों? प्रशांत ने EC से पूछा

अगला लेख