राजस्थान में टमाटर हुआ 'लाल', भाव पहुंचे आसमान पर

Webdunia
मंगलवार, 27 जून 2023 (20:03 IST)
जयपुर। पिछले सप्ताह आए चक्रवाती बिपारजॉय तूफान के प्रभाव से राजस्थान के कुछ जिलों में आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं तूफान का असर सब्जियों पर नजर आने लगा है। इसके कारण बाजार में पिछले 1 सप्ताह में अचानक टमाटर के भाव 4 से 5 गुना तक बढ़कर 100 रुपए किलो हो गए हैं।
 
थोक विक्रेताओं के अनुसार बारिश का असर टमाटर के साथ-साथ अन्य सभी सब्जियों पर नजर आ रहा है। सभी सब्जियों के भाव डेढ़ से 2 गुना तक बढ गए हैं। राजधानी जयपुर की मुहाना मंडी में सब्जी के थोक विक्रेता गुरुकृपा के ओमप्रकाश जैन ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण स्थानीय किसानों की पैदावार नष्ट होने के कारण मंडी नहीं पहुंची और सब्जियां अन्य राज्यों से आ रही है जिसके चलते सभी सब्जियों के दाम तेज हैं। जयपुर के आसपास के किसान की पैदावार बिकने के लिए मंडी में आती थी। वह नष्ट होने के कारण नहीं आ रही है। टमाटर सहित अधिकतर सब्जियां बेंगलुरु, नासिक, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश से आ रही हैं। इससे दाम में तेजी है।
 
जैन ने कहा कि बेंगलुरु और नासिक से टमाटर थोक में 60-65 रुपए प्रति किलो पहुंच रहा है। उस पर 1 प्रतिशत मंडी कर, 6 प्रतिशत कमीशन, मजदूरी जोडने में भाव 80-85 रुपए प्रति किलो पहुंच जाता है वहीं फुटकर में यही टमाटर 100-120 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है।
 
एक अन्य थोक विक्रेता ने बताया कि 15 दिन पहले थोक में हरी मिर्च 3 रुपए किलो बिक रही थी, जो आज 25 रुपए किलो तक बिक रही है, वहीं करेला जो 8-10 रुपए प्रति किलो बिक रहा था वह आज 25 रुपए किलो तक और भिंडी, गोभी, अदरक, नींबू, तोरई, टिंडे आदि के भावों भी कई गुना वृद्धि हुई है।
 
थोक विक्रताओं के अनुसार सब्जियों के दामों में अचानक आई इस तेजी को थमने में कम से कम 1 महीने का समय लगेगा। सब्जी के फुटकर विक्रेता मूलचंद ने बताया कि 15 दिन पहले जो टमाटर उन्होंने 20 से 25 रुपए किलो बेचा है, उसका दाम आज 100 से 120 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

CDS General अनिल चौहान बोले- अग्निवीर केवल सैनिक नहीं, राष्ट्र की संप्रभुता के हैं रक्षक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत में 1 दिन का राजकीय शोक

Lok Sabha Chunav 2024 : कंगना रनौत का विरोध, काले झंडे दिखाए, लगे 'गो बैक' के नारे, किस बात को लेकर हुआ विरोध

अखिलेश यादव का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन की बनेगी सरकार, 140 सीट के लिए तरस जाएगी BJP

अगला लेख