अहमदाबाद से मुंबई 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें

Webdunia
बुधवार, 26 अगस्त 2020 (19:55 IST)
अहमदाबाद। पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद से मुंबई के बीच ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जाएंगी।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा ने बताया कि अहमदाबाद और मुंबई के बीच अभी 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहीं हैं। इन ट्रेनों को जल्द ही 130 किमी प्रति घंटे पर चलाया जाएगा जिससे यात्रियों का कीमती समय बचेगा।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में एक ओर जहां पूरा विश्व कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के संकट से जूझ रहा है वहीं इस दौरान मंडल ने 5027 रेक से 9.43 एमएमटी माल का परिवहन कर 1292 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया।

उन्होंने कहा कि नए राजस्व की संभावनाओं को तलाशने के लिए मंडल स्तर पर कारोबार विकास इकाई का गठन किया गया है। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की है कि मंडल द्वारा 5000 करोड़ रुपए के राजस्व के लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि फ्रेट इंक्वायरी के लिए 139 कस्टमर केयर पर समाधान की सुविधा उपलब्ध है। मालभाड़ा यातायात को सरल एवं सुगम बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक रेलवे रिसिप्ट की सुविधा, रेल सुगम ऐप, ई-पेमेंट सुविधा के साथ-साथ रेक के लिए ऑनलाइन डिमांड सुविधा भी प्रदान कर दी गई है।

झा ने बताया कि दिव्यांगों को मंडल कार्यालय पर बार-बार आने की असुविधा से बचाने के लिए ‘रेल दिव्यांग सारथी’ एप्लीकेशन प्रारंभ किया गया जिसमें उन्हें केवल एक बार ही आना होगा। अहमदाबाद मंडल पश्चिम रेलवे का पहला ऐसा मंडल है जहां पर यह सुविधा उपलब्ध है। रेल ट्रांसपोर्ट के लिए मालवहन को आसान एवं आकर्षक बनाया गया है और 14 गुड्स शेड को अत्याधुनिक सुविधासंपन्न एवं उन्नत बनाने के प्रयास शुरू किए गए हैं।

इस समयावधि में डेमरेज एवं वारफेज माफ कर दिए गए। मिनी रेक व टू पॉइंट रेक के लिए वर्तमान प्रावधानों को और भी सरल व सुविधाजनक बनाया गया तथा सभी गुड्स शेड, प्राइवेट फ्रेट टर्मिनलों और प्राइवेट साइडिंग को पार्सल ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EPFO का बड़ा फैसला, इन परिवारों को मिलेंगे 15 लाख रुपए, जानिए कौन होगा हकदार

Maharashtra : सुप्रिया सुले के बयान पर बवाल, मेरा नॉनवेज खाना मेरे पांडुरंग को चलता है, फडणवीस बोले- वारकरी देंगे इसका जवाब

CBI रेड के बाद अनिल अंबानी की बढ़ीं मुसीबतें, अब BOI ने भी खातों को 'फ्रॉड' घोषित किया

Donald Trump का टैरिफ, भारत के बाद ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, इटली ने अमेरिका को दिया बड़ा झटका

ISRO का पहला एयर ड्रॉप टेस्ट सफल, गगनयान मिशन में कैसे मिलेगी सहायता

सभी देखें

नवीनतम

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा बोले- अनिश्चितताओं के बीच वृद्धि पर है आरबीआई की नजर

स्कॉर्पियो SUV, मोटरसाइकिल और सोने के गहने सब कुछ तो दिया था, निक्की हत्याकांड पर NCW सख्त

इसराइल ने गाजा के अस्पताल पर किया हमला, 4 पत्रकार समेत 8 लोगों की मौत

भारत और फिजी बढ़ाएंगे रक्षा संबंध, मोदी और फिजी के पीएम के बीच समझौते पर हुए हस्ताक्षर

राहुल गांधी का दावा, मोदी सरकार वोट चुराकर सत्ता में आई

अगला लेख