अंबास्सा (त्रिपुरा)। तीन आदिवासी लड़कियों के साथ युवकों के एक समूह ने त्रिपुरा के धलाई जिले के एक सुदूरवर्ती क्षेत्र अस्तरामपाड़ा में सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
धुमाचेरा पुलिस थाने के प्रभारी सुबिमल बरमन ने बताया कि ये लड़कियां शिवरात्रि के मौके पर शनिवार को गांव के एक मेले में गई हुई थीं। वे लोग रात के करीब 11.30 बजे वापस लौट रहे थे, तभी चार आदिवासी युवक उन्हें जबरदस्ती एक जंगल में ले गए और उनसे बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पीड़िताओं को धमकी दी थी इसलिए उनके परिजनों ने इसकी शिकायत नहीं की थी। बरमन ने बताया कि मामला प्रकाश में आने के बाद ग्रामीणों ने उसके परिजनों को शिकायत करने के लिए कहा।
उन्होंने बताया कि पीड़िताओं ने बाद में चार में से दो आरोपियों की पहचान कर ली और उनको गिरफ्तार कर लिया है। (भाषा)
Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे
भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी
प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्या है उनका बंगला कनेक्शन
UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां
क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे