तृप्ति देसाई शुरू करेंगी शराब मुक्त महाराष्ट्र के लिए अभियान

Webdunia
सोमवार, 30 जनवरी 2017 (19:48 IST)
मुंबई। भू-माता ब्रिगेड की प्रमुख और लैंगिक अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने अब शराब मुक्त महाराष्ट्र के लिए एक नया अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। तृप्ति देसाई महिलाओं को उनके लिए प्रतिबंधित पूजा स्थलों पर प्रवेश दिलाने की खातिर आंदोलन की अगुवाई कर सुर्खियों में आई थीं।
 
तृप्ति ने सोमवार को बताया कि मैं जल्द ही राज्यव्यापी अभियान शुरू करने जा रही हूं और यह पुणे से शुरू करूंगी। अधिकतर पुरुष शराब पीते हैं लेकिन महिलाएं इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होती हैं। शराब के सेवन से घरेलू हिंसा में भी बढ़ोतरी होती है, ऐसे में मैं ताईगीरी समूह बनाने की इच्छुक हूं, जो इस तरह के मामलों से पीड़ित महिलाओं को अपना समर्थन देगा।
 
देसाई ने कहा कि अगर चन्द्रपुर जैसा एक जिला शराब पर सफलतापूर्वक पाबंदी लगा सकता है तो पूरा महाराष्ट्र राज्य इसका पालन क्यों नहीं कर सकता है? उन्होंने कहा कि अगर सभी जिलों के संरक्षक मंत्री इस प्रक्रिया की शुरुआत करते हैं तो कुछ दिनों में शराब पर प्रतिबंध लग सकता है।
 
देसाई ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार शराब के सेवन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है और इसका प्रभाव राज्य में लोगों पर, विशेषकर महिलाओं के जीवन पर पड़ता है। ब्रिगेड के सदस्यों के साथ बैठकों के बाद मैं जल्द ही अभियान की शुरुआत कर दूंगी। 
 
देसाई ने चेतावनी दी कि पूरे राज्य में अपने अभियान के दौरान मैं महात्मा गांधी के पथ का अनुसरण करने जा रही हूं। अगर राज्य सरकार उचित कदम उठाने में असफल रही तब मैं अनिश्चित काल के लिए आंदोलन शुरू करूंगी। (भाषा)
Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

जयंत सिन्हा ने नहीं डाला वोट, भाजपा ने 2 दिन में मांगा जवाब

बारामूला में रिकॉर्ड मतदान पर क्या बोले पीएम मोदी?

live : जयंत सिन्हा ने नहीं डाला वोट, भाजपा ने जारी किया नोटिस

स्वाती मालीवाल की दिल्ली के मंत्रियों को चेतावनी

फिसली संबित पात्रा की जुबान, भगवान जगन्नाथ को बताया पीएम मोदी का भक्त, 3 दिन करेंगे उपवास

अगला लेख