बनिहाल/जम्मू,। रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन चार लेन की सुरंग का एक हिस्सा गुरुवार रात ढह गया। हादसे में 9 लोग सुरंग में फंस गए, जिनमें से 2 को बचा लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि खूनी नाले में सुरंग के आगे का एक छोटा हिस्सा जांच के दौरान ढह गया। पुलिस और सेना ने संयुक्त बचाव अभियान तुरंत शुरू कर दिया। 2 लोगों को बचा लिया गया है और सात लोग अब भी सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब सुरंग के अंदर कुछ लोग ऑडिट कर रहे थे। बचाव अभियान के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है।
रामबन के डिप्टी कमिश्नर के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि हादसे में 6 से 7 लोगों के फंसे होने की आशंका है। 1 व्यक्ति को बचा लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।