Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यासीन मलिक आतंकियों की फंडिंग के मामले में दोषी

हमें फॉलो करें यासीन मलिक आतंकियों की फंडिंग के मामले में दोषी
, गुरुवार, 19 मई 2022 (13:34 IST)
नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विशेष अदालत ने गुरुवार को कश्‍मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को कश्‍मीर घाटी में आतंकियों की फंडिंग से जुड़े मामले में दोषी करार दिया।
 
अदालत ने मलिक से उसकी वित्‍तीय स्थिति का लेखा-जोखा भी मांगा है और NIA से भी रिपोर्ट तलब की है। सजा पर बहस 25 मई को अगली सुनवाई के दौरान होगी।
 
मलिक पर आपराधिक साजिश रचने, देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने, अन्य गैरकानूनी गतिविधियों और कश्मीर में शांति भंग करने का आरोप था। मलिक ने इस मामले में अपना गुनाह कबूल कर लिया था।
 
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आरोप लगाया था कि आतंकी फंडिंग के लिए पैसा पाकिस्तान और उसकी एजेंसियों की ओर से भेजा गया था और यहां तक ​​कि राजनयिक मिशन का इस्तेमाल गलत मंसूबों को पूरा करने के लिए किया गया था। अदालत ने भी कहा है कि घोषित अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों और आरोपी हाफिज सईद द्वारा आतंकी फंडिंग के लिए पैसा भी भेजा गया था।
 
एनआईए के अनुसार, विभिन्न आतंकवादी संगठन जैसे लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम), जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ), जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) पाकिस्तान के आईएसआई के समर्थन से, नागरिकों और सुरक्षा बलों पर हमला करके घाटी में हिंसा को अंजाम दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ज्ञानवापी के बाद भोपाल की जामा मस्जिद में शिव मंदिर होने का दावा, हिंदू संगठन ने मस्जिद के सर्वे की उठाई मांग