उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने वाले शख्स की दिनदहाड़े हत्या, 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, इंटरनेट बंद

Webdunia
मंगलवार, 28 जून 2022 (20:25 IST)
उदयपुर। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के समर्थन में 10 दिन पहले पोस्ट डालने वाले युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दर्जी का काम करने वाले शख्स का बेरहमी से गला काट दिया गया। घटना मालदास गली इलाके में हुई है। इसके बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। 

मीडिया खबरों के अनुसार हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी राजसमंध से हुई है। दोनों आरोपियों को राजसमंद पुलिस ने गिरफ्‍तार किया है। कई इलाकों में प्रदर्शन हो रहे हैं। खबरों के मुताबिक प्रशासन से 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

10 टीमों को लगाया गया था : पुलिस के अनुसार आरोपियों को राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र से पकडा गया। राजसमंद के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहनकर भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें भीम क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान पकड़ लिया गया। उन्होने कहा कि हमने आरोपियों की पहचान की पुष्टि की है। 10 टीम को आरोपियों की तलाश में लगाया था। राजसमंद उदयपुर जिले का पड़ोसी जिला है।

देश को संबोधित करें पीएम : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है। इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा एवं त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। मैं पुन: सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। 
 
उन्होंने कहा कि इस प्रकार से किसी की हत्या कर देना दुखद और शर्मनाक है। माहौल ठीक करने की जरूरत है। पूरे देश में तनाव का माहौल बन गया है। मैं बार-बार PM और गृह मंत्री को बोलता हूं कि देश को संबोधित करें।

<

उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं।

धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले।

हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है। मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें।

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 28, 2022 >घटना के बाद लोग भड़क गए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया है। खबरों के मुताबिक युवक का बेरहमी से सिर काट दिया गया। हालात पर काबू पाने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उदयपुर जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बद कर दिया गया है।
<

उदयपुर में घटी हिंसक घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

< — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 28, 2022 >खबरों के मुताबिकमालदार स्ट्रीट में रहने वाले दर्जी का काम कर रहे कन्हैयालाल टेलर पर बदमाशों ने आज तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दुकान में घुसकर ये हमला किया गया। हमले में कन्हैयालाल की मौके पर ही मौत हो गई। 
<

उदयपुर की इस नृशंस घटना की जिम्मेदार गहलोत सरकार है।

< — RajyavardhanRathore (@Ra_THORe) June 28, 2022 >घटना के बाद शहर में तनाव व्याप्त हो गया और इसके मद्देनजर संभागीय आयुक्त राजेन्द्र कुमार भट्ट ने उदयपुर शहर क्षेत्र में आज शाम साढे पांच बजे के बाद अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किए।
Show comments

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

भारत पर शुल्क लगाने से छिड़ जाएगा व्यापार युद्ध, नवनिर्वाचित अमेरिकी सांसद ने क्‍यों बोला ऐसा

दिल्ली के बाद गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल बंद, लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

Maharashtra : पत्नी को किया परेशान, 3 बार बोला तलाक, पति के खिलाफ केस दर्ज

पहली बार रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची विमान यात्रियों की संख्या, विमानन मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

राहुल गांधी को मातोश्री से तिजोरी लानी थी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया कटाक्ष