Mahakumbh न जाने पर शिंदे का उद्धव पर तंज, बताया किस बात से डरते हैं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (21:36 IST)
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रयागराज में महाकुंभ में शामिल नहीं होने पर शिवसेना (उबाठा) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया और कहा कि ठाकरे खुद को हिंदू कहलाने से डरते हैं। महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ था और 26 फरवरी को संपन्न हुआ। महाकुंभ 2025 में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर रिकॉर्ड 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।
 
शिंदे ने उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना संवाददाताओं से कहा, "जो लोग महाकुंभ में शामिल नहीं हुए उनसे पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने इसमें हिस्सा क्यों नहीं लिया। वे कहते रहते हैं कि वे हिंदू हैं। बाल ठाकरे ने नारा दिया था, ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’ लेकिन अब वे खुद को हिंदू कहलाने से डरते हैं और (बाल ठाकरे को) हिंदू हृदय सम्राट कहते हैं।’’
 
दरअसल, वे ठाकरे और गांधी परिवार के महाकुंभ में नहीं जाने संबंधी सवाल का जवाब दे रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि संरक्षक मंत्रियों के पद से जुड़ा मुद्दा जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने साथ ही कहा कि महायुति में मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से और समन्वय के साथ सुलझा लिया गया है।राज्य सरकार ने पहले गिरीश महाजन (भाजपा) और अदिति तटकरे (राकांपा) को क्रमशः नासिक और रायगढ़ का संरक्षक मंत्री नामित किया था लेकिन बाद में अपने इस आदेश पर रोक लगा दी थी क्योंकि शिवसेना ने दोनों पदों पर दावा पेश किया था।
ALSO READ: मंदिरों पर कब्‍जे कर रहे एमपी के अधिकारी, मठ-मंदिर पुजारी संगठन ने लगाए गंभीर आरोप
इस बीच, शिवसेना (उबाठा) से जुड़े पूर्व विधायक सुहास मिंचेकर आज शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए। कोल्हापुर से ताल्लुक रखने वाले मिंचेकर शिवसेना (उबाठा) से जुड़े तीसरे पूर्व विधायक हैं, जो एक पखवाड़े से भी कम समय में शिंदे नीत शिवसेना में शामिल हुए हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद से शिवसेना (उबाठा) में पार्टी छोड़ने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Mahakumbh 2025 में महारिकॉर्ड 64 करोड़ लोगों ने लगाई संगम में डुबकी, क्या शिवरात्रि पर टूटेगा मौनी अमावस्या का रिकॉर्ड?

CBSE New Rule : साल में 2 बार होगी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, Exam Date भी जारी

कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को क्यों नहीं दिया मृत्युदंड, कोर्ट ने बताया बड़ा कारण

थूक जिहाद मामले का आरोपी इमरान गिरफ्तार, तंदूरी रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल

लक्षण दिखने के 48 घंटे बाद मौत, चीन के बाद अफ्रीका से निकले रहस्यमयी वायरस का आतंक, चमगादड़ खाने के बाद बच्चों में फैला

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान विधानसभा में गतिरोध समाप्त, कांग्रेस के 6 विधायकों का निलंबन रद्द

क्या पंजाब-हरियाणा के गेहूं से गंजे हुए बुलढाणा के लोग?

पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने कहा, महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानूनों का उचित क्रियान्वयन हो जरूरी

Parliament: बजट सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च से, पेश हो सकता है वक्फ विधेयक

Samsung के अब तक सबसे सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च, साथ ही खरीदी पर धमाकेदार ऑफर्स भी

अगला लेख