Mahakumbh न जाने पर शिंदे का उद्धव पर तंज, बताया किस बात से डरते हैं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (21:36 IST)
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रयागराज में महाकुंभ में शामिल नहीं होने पर शिवसेना (उबाठा) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया और कहा कि ठाकरे खुद को हिंदू कहलाने से डरते हैं। महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ था और 26 फरवरी को संपन्न हुआ। महाकुंभ 2025 में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर रिकॉर्ड 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।
 
शिंदे ने उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना संवाददाताओं से कहा, "जो लोग महाकुंभ में शामिल नहीं हुए उनसे पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने इसमें हिस्सा क्यों नहीं लिया। वे कहते रहते हैं कि वे हिंदू हैं। बाल ठाकरे ने नारा दिया था, ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’ लेकिन अब वे खुद को हिंदू कहलाने से डरते हैं और (बाल ठाकरे को) हिंदू हृदय सम्राट कहते हैं।’’
 
दरअसल, वे ठाकरे और गांधी परिवार के महाकुंभ में नहीं जाने संबंधी सवाल का जवाब दे रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि संरक्षक मंत्रियों के पद से जुड़ा मुद्दा जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने साथ ही कहा कि महायुति में मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से और समन्वय के साथ सुलझा लिया गया है।राज्य सरकार ने पहले गिरीश महाजन (भाजपा) और अदिति तटकरे (राकांपा) को क्रमशः नासिक और रायगढ़ का संरक्षक मंत्री नामित किया था लेकिन बाद में अपने इस आदेश पर रोक लगा दी थी क्योंकि शिवसेना ने दोनों पदों पर दावा पेश किया था।
ALSO READ: मंदिरों पर कब्‍जे कर रहे एमपी के अधिकारी, मठ-मंदिर पुजारी संगठन ने लगाए गंभीर आरोप
इस बीच, शिवसेना (उबाठा) से जुड़े पूर्व विधायक सुहास मिंचेकर आज शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए। कोल्हापुर से ताल्लुक रखने वाले मिंचेकर शिवसेना (उबाठा) से जुड़े तीसरे पूर्व विधायक हैं, जो एक पखवाड़े से भी कम समय में शिंदे नीत शिवसेना में शामिल हुए हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद से शिवसेना (उबाठा) में पार्टी छोड़ने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या बिहार में रद्द होगा SIR, विवादों के बीच आया SC का बड़ा बयान

कौन हैं बेडरूम जिहादी? कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां क्यों परेशान हैं इनसे

इस मुस्लिम देश में हर चौथा शख्स है भारतीय, कभी थी भुखमरी, आज है दुनिया का सबसे रईस देश

inflation : खाने-पीने का सामान हुआ सस्ता, रिटेल महंगाई 8 साल के निचले स्तर पर आई

Delhi : 10 और 15 साल पुराने डीजल-पेट्रोल वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी, आया सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, आधार, पैन रखने से कोई भारतीय नागरिक नहीं बन जाता

शिवसेना यूबीटी विधायक ने ब्राह्मण समुदाय को कहा 'धूर्त', बयान पर बवाल

सुरेश रैना मुश्किल में फंसे, ED ने पूछताछ के लिए बुलाया, पढ़िए क्या है पूरा मामला

अब कौन से खुलासे करने वाले हैं राहुल गांधी, बोले- अभी पिक्चर बाकी है

आवारा कुत्तों संबंधी फैसले के खिलाफ इंडिया गेट पर प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

अगला लेख