उद्धव ठाकरे की प्रवासी मजदूरों से नहीं जाने की अपील , कहा- Lockdown कोई Lockup नहीं

Webdunia
बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (07:54 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों को एक बार फिर आश्वस्त किया कि लॉकडाउन कोई लॉकअप नहीं है। ठाकरे ने बांद्रा में इकट्ठा हुए दिहाड़ी मजदूरों से रुकने की अपील की। देशव्यापी लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाए जाने के बावजूद अपने-अपने गृह नगर जाने की आस में यहां बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास सैकड़ों प्रवासी कामगारों के इकट्ठा होने के बाद ठाकरे ने वेबकास्ट के जरिए संबोधित किया।
ALSO READ: Lockdown 2.0 : गृह मंत्री शाह ने CM उद्धव ठाकरे से की बात, बोले- कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करेंगी बांद्रा जैसी घटनाएं
प्रवासियों से अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कुछ देर तक हिन्दी में भी संबोधित करते कहा कि इन श्रमिकों को बताया गया था कि ट्रेन सेवाएं 14 अप्रैल से बहाल होंगी इसलिए ये एकत्रित हुए। उन्होंने कहा कि मैंने उनसे अफवाहों को नहीं मानने की अपील की।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनौती यहीं रहकर कोरोना वायरस से निपटने की है। उन्होंने चेतावनी दी कि वे उपद्रवियों को गरीब प्रवासियों की भावनाओं के साथ खेलने और राज्य में कानून व्यवस्था की समस्या पैदा करने की अनुमति नहीं देंगे।
 
उन्होंने सहयोग मांगते हुए कहा कि सरकार जो भी कर रही है, वह आपके भले के लिए है। उन्होंने कहा कि किसी को भी इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। ठाकरे ने यह भी कहा कि उनकी सरकार इस पर काम कर रही है कि लॉकडाउन कैसे खत्म किया जाए और औद्योगिक गतिविधियां बहाल हों।
 
उन्होंने कहा कि हमने आर्थिक मोर्चे पर काम करने के लिए समितियां बनाई हैं (इस पर काम करने के लिए कि) कौनसी औद्योगिक इकाइयां शुरू की जा सकती हैं। राज्य में 10 ऐसे जिले हैं जिनमें कोविड-19 का कोई मामला नहीं है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि ये जिले ऐसे ही बने रहें और वायरस का राज्य के बाकी हिस्सों से भी खात्मा करना है।
 
उन्होंने माना कि मुंबई और पुणे में संक्रमण के बढ़ते मामले चिंता का विषय है लेकिन सरकार इसके प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है।
 
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की सबसे अधिक जांच हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य ने केंद्र से कोविड-19 के उपचार के लिए प्रयोगिक तौर पर प्लाज्मा उपचार के इस्तेमाल और बीसीजी टीके के ट्रायल की अनुमति देने का भी अनुरोध किया है।
 
इस बीच नासिक से प्राप्त समाचारों में कहा गया है कि मालेगांव के 5 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिले में वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 42 हो गई है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सभी मरीजों को पृथकवास में भेज दिया गया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

शिवसेना विधायक ने कैंटीन कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, CM फडणवीस नाराज

5 स्मार्ट तरीके जिनसे बचा सकते हैं किराने की खरीदारी में ढेर सारा पैसा, जानिए कैसे करें मनी सेविंग शॉपिंग

रूस ने एक ही रात में यूक्रेन पर बरसाए 728 ड्रोन, 13 मिसाइलें दागी

MP में यहां रविवार को खुलेंगे स्कूल, सोमवार को रहेगी छुट्‌टी, फैसला आते ही सावन पर हो गई सियासत

प्रदेश के 16 जिलों में नर्मदा परिक्रमा पथ की 1000 एकड़ भूमि पर लगाएं जाएंगे साढ़े सात लाख पौधे

अगला लेख