Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उत्तराखंड : विधानसभा सत्र के पहले ही दिन यूकेडी ने किया सरकार का घेराव

हमें फॉलो करें उत्तराखंड : विधानसभा सत्र के पहले ही दिन यूकेडी ने किया सरकार का घेराव

निष्ठा पांडे

, सोमवार, 23 अगस्त 2021 (21:53 IST)
देहरादून। विधानसभा सत्र के पहले ही दिन आज विभिन्न मुद्दों को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने सरकार के खिलाफ हल्लाबोल किया। उक्रांद ने भू-कानून की मांग को लेकर विधानसभा का कूच किया, जिस दौरान पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़ उसे पार करने की भी कोशिश की। यूकेडी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ हल्की धक्कामुक्की भी हुई, जिसके बाद सभी प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की।

उक्रांद अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने आज के इस प्रदर्शन से उत्साहित होकर कहा कि यूकेडी की इस भूमिका और मजबूती को देख ऐसा लगता है कि इस बार पार्टी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी, क्योंकि इस बार पार्टी के पास विभिन्न मुद्दे और दिग्गज नेता भी हैं।

वहीं उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि इस बार दल ने यह ठाना है कि दिल्ली वाले दलों को भगाना है। इस बार उक्रांद आरपार की लड़ाई लड़ेगा।

यूकेडी नेता मोहन काला ने कहा कि जनता समझ चुकी है कि उन्होंने जो प्रचंड बहुमत आज से साढ़े चार पहले दिया था वो एक भूल थी, साढे चार साल में भाजपा ने उत्तराखंड को तीन मुख्यमंत्री सौंपे हैं, जो हर मोर्चे पर विफल रहे।

शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि जनता समझ चुकी है कि आज भी मुद्दे वहीं के वहीं खड़े हैं। रोजगार के लिए आज भी लोग धरने पर बैठे हैं, उनकी मांगें आज भी नहीं सुनी जा रही है। सरकार ने डीएलएड की भर्तियां लागू नहीं कि पुलिस ग्रेडपे लागू नहीं किया, फार्मिसिस्ट, लैब टेक्नीशियन, परिवहन निगम की भर्तियां लागू नहीं कीं।

सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि दिल्ली से लेकर उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है, तब भी सरकार सशक्त भू-कानून बनाने के साथ-साथ हर मुद्दे पर विफल रही है। इस बार यूकेडी सरकार बनाने में कामयाब होगी और जनता की मांगों को उनके मुद्दों पर उनके साथ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

138 बुद्धिजीवियों की मांग, अफगानिस्तान के हर धर्म के लोगों के लिए दरवाजे खोले भारत