बिहार : कोर्ट परिसर में विचाराधीन कैदी की हत्या, सुरक्षाकर्मियों ने हमलावरों को दबोचा

Webdunia
शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 (22:01 IST)
Murder of undertrial prisoner : बिहार की राजधानी पटना के दानापुर अनुमंडल न्यायालय परिसर में शुक्रवार को पेशी के लिए लाए गए एक विचाराधीन की 2 अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। कैदी को अदालत में पेशी के लिए बेऊर जेल से लाया गया था। सुरक्षाकर्मियों ने दोनों हमलावरों को पकड़ लिया तथा उनके पास से हथियार बरामद कर लिए हैं।
 
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान विचाराधीन कैदी अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार के रूप में हुई है जिसे अदालत में पेशी के लिए बेऊर जेल से लाया गया था। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने बताया कि अभिषेक को पेशी के लिए न्यायालय में लाने वाले सुरक्षाकर्मियों ने दोनों हमलावरों को पकड़ लिया तथा उनके पास से दोनों हथियार बरामद कर लिए गए हैं।
 
उन्होंने बताया कि हत्या की वारदात में शामिल इन दोनों में से एक गोलीबारी के दौरान पांव में गोली लगने से जख्मी हो गया और उसका अब इलाज कराया जा रहा है। मिश्र ने बताया कि दोनों अपराधियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए वे मुजफ्फरपुर से आए थे।
 
उन्होंने कहा कि इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हत्या कि इस वारदात को किन कारणों से अंजाम दिया गया, इस बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है। उनका कहना था कि न्यायालय परिसर में कैसे ये लोग हथियार लेकर पहुंचे, इसकी जांच की जा रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

LIVE: हेमंत सोरेन कुछ ही देर में राज्यपाल से मिलेंगे, पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सरकार ने सभी दलों से की यह अपील

अजित पवार बने विधायक दल के नेता, राकांपा की बैठक में हुआ फैसला

Uttarakhand : जनता के लिए खुलेगा ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना, देहरादून में हुई उच्चस्तरीय बैठक

अगला लेख