Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बंगाल की समाज कल्याण योजनाओं की यूनिसेफ ने प्रशंसा की : ममता बनर्जी

हमें फॉलो करें Mamata Banerjee

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

कोलकाता , रविवार, 22 सितम्बर 2024 (20:28 IST)
UNICEF praises Bengal's social welfare schemes : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि राज्य की समाज कल्याण योजनाओं की संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (Unicef) ने प्रशंसा की है। बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी पश्चिम बंगाल सरकार की समाज कल्याण योजनाओं की यूनिसेफ ने फिर से प्रशंसा की है।
 
‘इम्पैक्ट ईस्ट 2024’ सम्मेलन में यूनिसेफ के शीर्ष अधिकारी ने ‘कन्याश्री’ और ‘रूपश्री’ जैसी हमारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि ये राज्य के सामाजिक उत्थान में महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, समाज में हमारी पहुंच और जीवन में बदलाव लाने वाले प्रभावी कल्याणकारी कार्यक्रमों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार सराहना मिल रही है।
पश्चिम बंगाल सरकार की ‘कन्याश्री योजना’ एक सशर्त नकद हस्तांतरण योजना है जिसका उद्देश्य सभी किशोरियों को स्कूली शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करके और 18 वर्ष की आयु तक उनकी शादी को टालकर पश्चिम बंगाल में बालिकाओं की स्थिति में सुधार करना और उनका कल्याण सुनिश्चित करना है।
‘रूपश्री योजना’ के तहत आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को उनकी बेटियों की शादी में सहायता मुहैया कराने के लिए एकमुश्त वित्तीय अनुदान दिया जाता है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RSS चीफ मोहन भागवत से अरविंद केजरीवाल ने पूछे 5 सवाल, क्या है AAP की रणनीति