केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी पर लगा एंबुलेंस के दुरुपयोग का आरोप, केरल पुलिस ने शुरू की जांच

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (17:50 IST)
Union Minister Suresh Gopi News : पुलिस ने केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी पर लगे इस आरोप के संबंध में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है कि उन्होंने इस साल अप्रैल में त्रिशूर पूरम उत्सव के दौरान एक एंबुलेंस का दुरुपयोग किया था। इस संबंध में एक पुलिस सूत्र ने कहा कि प्रारंभिक जांच का उद्देश्य यह निर्धारित करना है कि लोकसभा चुनाव से पहले हुई इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पर्याप्त आधार है या नहीं।
 
पुलिस के एक सूत्र ने सोमवार यह जानकारी दी। पुलिस ने भाकपा के एक नेता की शिकायत के आधार पर केंद्रीय पर्यटन एवं पेट्रोलियम राज्य मंत्री के खिलाफ जांच शुरू की। इस संबंध में एक पुलिस सूत्र ने कहा कि प्रारंभिक जांच का उद्देश्य यह निर्धारित करना है कि लोकसभा चुनाव से पहले हुई इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पर्याप्त आधार है या नहीं।
ALSO READ: अमित शाह ने क्यों फेंक दिया सुरेश गोपी का कागज, क्या है इसका फिल्मों से कनेक्शन?
सूत्र ने बताया कि शिकायत प्रारंभिक जांच के लिए त्रिशूर शहर के सहायक पुलिस आयुक्त को भेज दी गई है। पूरम उत्सव के बाद हुए चुनाव में गोपी ने भाजपा के टिकट पर त्रिशूर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों-भाकपा के वीएस सुनील कुमार तथा कांग्रेस के के मुरलीधरन को हराया था।
 
स्थानीय भाकपा नेता द्वारा दायर की गई शिकायत में दावा किया गया है कि तिरुवंबडी गुट द्वारा त्योहार को अस्थाई रूप से रोके जाने के बाद गोपी सेवा भारती की एंबुलेंस में पूरम मैदान पहुंचे। इसमें आरोप लगाया गया है कि चिकित्सीय आपात स्थिति के लिए उपयोग की जाने वाली एंबुलेंस का इस्तेमाल गैर-चिकित्सा उद्देश्यों के लिए किया गया।
ALSO READ: केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने इंदिरा गांधी को कहा मदर ऑफ इंडिया
इसके अतिरिक्त, शिकायत में कहा गया है कि गोपी एक प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंचे, जहां अन्य वाहन प्रतिबंधित थे। इस साल का पूरम उत्सव पुलिस के हस्तक्षेप और विवादों के कारण बाधित हुआ था। केरल सरकार ने त्रिस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें मामले में पुलिस की भूमिका की जांच भी शामिल है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कपिल सिब्बल ने कसा तंज, बोले- भागवत के बयान और सरकार के काम में बड़ा अंतर

Baba Siddique Murder case : बाबा सिद्दीकी केस में चौथे आरोपी की पहचान, शूटर्स को दे रहा था डायरेक्शन

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर सियासी घमासान, क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अस्पताल पहुंचने के पहले ही हो गई थी NCP नेता की मौत

सभी देखें

नवीनतम

6000 रुपए एकमुश्त और 5000 रुपए इंटर्नशिप, क्या है पीएम इंटर्नशिप स्कीम, क्या हैं शर्तें

भाजपा ने लगाया आरोप, भूदान से जुड़ी कांग्रेस चला रही भू हड़प आंदोलन

प्रह्लाद जोशी ने झूठे दावों के लिए एयर प्यूरीफायर कंपनियों की आलोचना की

Elon Musk ने किया चमत्कार, स्टारशिप रॉकेट उड़ाया फिर वहीं लैंड करवा दिया

आजम खान के जौहर विवि की भूमि लीज रद्द करने के खिलाफ याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

अगला लेख