Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UP पुलिस चीफ हुए रिटायर, नए DGP के लिए 3 नाम हैं चर्चा में

हमें फॉलो करें UP पुलिस चीफ हुए रिटायर, नए DGP के लिए 3 नाम हैं चर्चा में
, बुधवार, 30 जून 2021 (16:52 IST)
उत्तर प्रदेश के डीजीपी रहे हितेश चंद्र अवस्थी आज रिटायर हो गए। उनकी जगह एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। मंगलवार को दिल्ली में यूपीएससी की बैठक में 3 आईपीएस अधिकारियों का नाम चुनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेज दिया गया है।

खबरों के मुताबिक, 1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल प्रदेश के अगले डीजीपी हो सकते हैं। मुकुल गोयल ने मंगलवार की शाम लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी।

वरिष्ठता के क्रम में पहले नंबर पर 1986 बैच के आईपीएस नासिर कमाल है जो केंद्र में एनआइसीएसएफ में डीजी हैं। दूसरे नंबर पर 1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल हैं जो बीएसएफ में एडीजी के पद पर तैनात हैं। तीसरे नंबर पर 1987 बैच के ही आरपी सिंह हैं, जो डीजी ईओडब्ल्यू के पद पर हैं।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली के रहने वाले मुकुल गोयल की पृष्ठभूमि काफी मजबूत है और भाजपा संगठन से जुड़े कुछ बड़े लोग भी उनकी पैरवी कर रहे हैं। इसके अलावा मुकुल गोयल लंबे समय तक एडीजी कानून व्यवस्था का पद भी संभाल चुके हैं। उनकी नौकरी भी 2024 तक बाकी है।

चूंकि यह साल चुनावी है और अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए सरकार अपनी पसंद का कोई आईपीएस अधिकारी भी चुन सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ground Report : आसमान में उड़ते ड्रोन, सीमांत इलाकों में 4 दिनों से हराम है सुरक्षाबलों की नींद