मुंबई। अभिनय के क्षेत्र से राजनीति में आईं उर्मिला मातोंडकर ने बुधवार के बताया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया है और उन्होंने इसकी शिकायत महाराष्ट्र पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ को की है। मातोंडकर ने फोटो साझा करने के ऐप इंस्टाग्राम की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी।
उन्होंने ट्वीट किया कि मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। पहले उन्होंने प्रत्यक्ष संदेश भेजा और उसमें बताए गए कुछ चरणों का अनुसरण करने पर अकाउंट को प्रमाणित करने की बात की और उसके बाद अकाउंट हैक कर लिया। सच में।
इसके बाद एक अन्य ट्वीट में 46 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने अकाउंट हैक करने की प्राथिमिकी महाराष्ट्र साइबर अपराध प्रकोष्ठ में दर्ज कराई है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि महिलाएं साइबर अपराधों को हल्के में नहीं लें।
उन्होंने कहा कि साइबर अपराध ऐसा नहीं जिसे महिलाओं को हल्के में लेना चाहिए। मैंने पुलिस में कई और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की प्राथमिकी दर्ज कराई और मुंबई पुलिस साइबर अपराध की उपायुक्त श्रीमती रश्मि करणडीकर से मिली जिन्होंने मुझे बहुत-सी जानकारी दी। निश्चित ही भविष्य में यह काम करेगी। (भाषा)