उषा मार्टिन विवि को NAAC से 'ए' ग्रेड, बिहार और झारखंड में अब तक का सर्वाधिक स्कोर

Webdunia
रविवार, 27 अप्रैल 2025 (20:25 IST)
Usha Martin University Ranchi: उषा मार्टिन विश्वविद्यालय, रांची को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा ‘ए’ ग्रेड प्रदान किया गया है। विश्वविद्यालय ने 3.17 का प्रभावशाली स्कोर प्राप्त किया है, जो बिहार और झारखंड राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा अब तक प्राप्त सबसे उच्च स्कोर है।
 
NAAC की विशेषज्ञ टीम ने 19 से 21 फरवरी 2025 तक विश्वविद्यालय का दौरा किया और पाठ्यक्रम के विभिन्न पहलुओं, शिक्षण और मूल्यांकन, अनुसंधान, नवाचार एवं विस्तार गतिविधियाँ, अवसंरचना एवं शैक्षणिक संसाधन, छात्र समर्थन एवं प्रगति, गवर्नेंस, नेतृत्व एवं प्रबंधन, और संस्थागत मूल्य एवं सर्वोत्तम प्रथाओं जैसे कई मापदंडों पर विश्वविद्यालय के प्रदर्शन का गहन मूल्यांकन किया। इस दौरान टीम ने शैक्षणिक और प्रशासनिक विभागों का निरीक्षण किया, संकाय सदस्यों, छात्रों, पूर्व छात्रों, अभिभावकों और कर्मचारियों से बातचीत की और विश्वविद्यालय की भौतिक और अकादमिक संरचना का परीक्षण किया। 
 
2017 में केवल 5 शैक्षणिक कार्यक्रम- बीबीए, एमबीए, बीसीए, एमसीए और इंजीनियरिंग डिप्लोमा के साथ हरदाग परिसर से अपनी यात्रा शुरू करने वाला यह विश्वविद्यालय आज अनगड़ा, रांची स्थित अत्याधुनिक 30 एकड़ के स्थायी परिसर से संचालित हो रहा है। वर्तमान में यह 30 से अधिक पाठ्यक्रमों की पेशकश कर रहा है और लगभग 4000 छात्रों को प्रबंधन, फार्मेसी, कृषि, फिजियोथेरेपी, पेरामेडिकल साइंसेज, नर्सिंग, इंजीनियरिंग, विधि अध्ययन, अंग्रेज़ी, फोरेंसिक साइंस और पत्रकारिता एवं जनसंचार जैसे विविध विषयों में शिक्षा प्रदान कर रहा है।
 
विश्वविद्यालय की संकाय टीम अत्यंत योग्य और अनुसंधान-उन्मुख है, जिसने अब तक 70 पेटेंट फाइल किए हैं, जिनमें से 20 स्वीकृत हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त, फैकल्टी द्वारा 874 शोध पत्र और 809 पुस्तकें व अध्याय प्रकाशित किए गए हैं, जो अकादमिक जगत और उद्योगों में महत्वपूर्ण योगदान हैं।
 
उषा मार्टिन विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी सराहनीय रहा है। छात्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित कंपनियों में चयनित हुए हैं। विश्वविद्यालय का समर्पित प्लेसमेंट एवं करियर सेवा प्रकोष्ठ कौशल निर्माण कार्यशालाएं, औद्योगिक सहभागिता, इंटर्नशिप और कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव्स के माध्यम से छात्रों को करियर के अवसर प्रदान करने में सक्रिय भूमिका निभाता है।
विश्वविद्यालय की अद्भुत और आधुनिक अवसंरचना में एक समर्पित इनक्यूबेशन सेंटर, आधुनिक प्रयोगशालाएं, सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर, इंडियन नॉलेज सिस्टम सेल, समृद्ध केंद्रीय पुस्तकालय, पॉलीहाउस, 100 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र, बायोगैस यूनिट, वर्षा जल संचयन प्रणाली, JSCA से संबद्ध क्रिकेट ग्राउंड तथा लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग इन-कैंपस हॉस्टल शामिल हैं।
 
कुलाधिपति प्रभात कुमार, अध्यक्ष हेमंत गोयल, प्रो-चांसलर प्रो. एस.सी. गर्ग, और कुलपति प्रो. मधुलिका कौशिक ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने फैकल्टी और स्टाफ की निष्ठा की सराहना करते हुए गुणवत्ता-प्रधान शिक्षा के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता की सराहना की। प्रो-चांसलर प्रो. एससी. गर्ग ने कहा कि हम भविष्य को लेकर उत्साहित हैं और आने वाले वर्षों में और भी ऊंचाइयो को छूने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तान पर कभी भी हमला कर सकता है भारत, रक्षा मंत्री के बयान से मची खलबली

Gold : अक्षय तृतीया से पहले सोने में बड़ी गिरावट, जानिए कितनी है कीमत, ग्राहकों के लिए लुभावने ऑफर्स

PoK में मची खलबली, एक्शन की आहट से घबराया पाकिस्तान, 42 लॉन्च पैड की पहचान, बिलों में छुपे आतंकी

कैमरे में कैद हुआ पहलगाम हमले का दिल दहलाने वाला मंजर, गोलियों की गड़गड़ाहट और खौफ में चीखते-भागते पर्यटक

पहलगाम का बदला, मई में हो सकता है भारत-पाकिस्तान युद्ध? सैन्य कार्रवाई की जमीन तैयार कर रही है मोदी सरकार

सभी देखें

नवीनतम

MP-CG सर्किल में Jio में फिर बना नंबर वन, TRAI की रिपोर्ट, 4.5 लाख नए ग्राहक जुड़े, अनलिमिटेड ऑफर बना सबकी पसंद

हरियाणा में मां बेटी से गैंगरेप के बाद बेटी की हत्या, किशोर समेत 4 पकड़े गए

Pahalgam Attack : सेना तय करेगी समय और टारगेट, पहलगाम का बदला लेने के लिए PM मोदी ने दी खुली छूट

‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाले की पीट-पीटकर हत्या

50MP कैमरे और 5000 mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, मचा देगा तूफान

अगला लेख