मील का पत्थर साबित होगा ई पोर्टल : महाना

अवनीश कुमार
शनिवार, 22 जुलाई 2017 (22:38 IST)
कानपुर। औद्योगिक भूखंडों के आवंटन में अलग-अलग कार्यालयों के द्वारा आवेदन आमंत्रित किए जाते थे। इसके चलते आवंटन में बहुत लेटलतीफी हो जाती थी और उद्योगपतियों को समय से भूखंड आवंटित नहीं हो पाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यह बात कानपुर के एक होटल में उत्तरप्रदेश के औद्योगिक मंत्री सतीश महाना ने यूपीएसआईडीसी का ई-पोर्टल लांच करते हुए कही। 
 
उन्होंने कहा कि यूपीएसआईडीसी में अभी तक निगम द्वारा औद्योगिक भूखंडों का आवंटन संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों के स्तर पर संपादित किया जा रहा था। क्षेत्रीय कार्यालय के उपलब्ध भूखंडों के संबंध में अलग-अलग प्रकाशित करते हुए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते थे। प्रत्यावेदन का निस्तारण मुख्यालय क्षेत्रीय कार्यालय स्तर की समिति के द्वारा साक्षात्कार करते हुए किया जाता था। इस प्रक्रिया में आवंटन योजना का पूर्ण निस्तारण लगभग तीन माह से अधिक अवधि में हो पाता था तथा एक क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा एक वर्ष में एक से दो आवंटन योजनाएं ही निस्तारित हो पाती थीं। 
 
निगम द्वारा उपरोक्त प्रक्रिया में आमूलचूल परिवर्तन करते हुए अब प्रदेश के समस्त औद्योगिक क्षेत्रों में आवंटन हेतु उपलब्ध समस्त भूखंड का आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा, जिसके लिए समस्त उपलब्ध भूखंड का विवरण निगम की दो वेबसाइट www.upsidc.com और www.onlineupsidc.com पर उपलब्ध होगा। उन्‍होंने बताया कि इसके अतिरिक्त वेबसाइट में औद्योगिक क्षेत्र की मुख्य विशेषताएं तथा औद्योगिक क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति औद्योगिक क्षेत्र के अंदर एवं बाहर उपलब्ध विशिष्ट अवस्थापना सुविधाएं, औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित विशिष्ट परियोजनाएं मुख्य समीपस्थ सड़क मार्ग रेलवे स्टेशन हवाई अड्डा से दूरी इत्यादि का विवरण उपलब्ध रहेगा। 
 
इस प्रकार आवेदक आवेदित भूखंड के सापेक्ष आवेदन के समय वांछित धनराशि का विवरण प्राप्त कर सकेगा, जिससे वह निर्धारित बैंकों आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक के गेटवे से निगम के पक्ष में भुगतान कर सकेगा। ऑनलाइन आवेदन के समय वेबसाइट पर उपलब्ध भूखंड के सापेक्ष समस्त प्रविष्ठियों को भरना होगा। 
 
महाना ने कहा कि इस पोर्टल के लांच होने से पारदर्शिता के साथ विश्वसनीयता बढ़ेगी, जिससे यह कहा जा सकता है कि प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ाने यह पोर्टल मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान यूपीएसआईडीसी के प्रबंध निदेशक रणवीर प्रसाद, वित्त नियंत्रक एपी सिंह, औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी डीके सिंह, डीके गर्ग, राकेश तिवारी, विजय कपूर आदि लोग मौजूद रहे। 
Show comments

जरूर पढ़ें

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विवादित बयानों के चलते रहते हैं चर्चा में

चीन का पाकिस्तान को खुला समर्थन, पाक-चीन की 'फौलादी दोस्ती' से भारत को चुनौती

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

सभी देखें

नवीनतम

Operation Sindoor: इस तरह 15 दिन में ही निपटा दी एयरफोर्स ने पहलगाम हमले की फाइल, हैमर, स्कैल्प, राफेल ने 25 मिनट में पाकिस्तान में मचा दी तबाही

भारत से बदला लो, अब पाकिस्तान में ‍सेना को खुली छूट

Operation Sindoor के बाद क्या बंद हो जाएगा PSL? पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिया बड़ा बयान

Operation Sindoor में हनुमानजी के आदर्शों का पालन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- अशोक वाटिका की तरह उजाड़े आतंकियों के ठिकाने

Operation sindoor पर आया इजराइल का बयान, भारत को लेकर कही बड़ी बात

अगला लेख