Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिद्धार्थनगर सड़क हादसा : प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Siddharthnagar road accident
, रविवार, 22 मई 2022 (18:25 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत पर रविवार को शोक जताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की।

उल्लेखनीय है कि बारातियों को ले जा रही एक एसयूवी के शनिवार रात सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया उदयपुर थाना क्षेत्र के कटया गांव में एक खड़े ट्रक से टकरा जाने के कारण उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई थी।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है। ईश्वर उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

कार्यालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मप्र में ट्रक में आग लगने से 13 गाय-बछड़ों की मौत