उत्तराखंड सरकार के 3 साल हुए पूरे, मुख्यमंत्री धामी ने गिनाईं उपलब्धियां

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 23 मार्च 2025 (16:01 IST)
Uttarakhand News : उत्तराखंड में लगातार भाजपा की दूसरी सरकार में बतौर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 23 मार्च 2025 को अपनी सरकार के 3 साल पूरे कर लिए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री धामी ने अपनी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों, योजनाओं और भविष्य की योजनाओं को जनता के सामने रखा। मुख्यमंत्री धामी ने अपने कार्यकाल में लागू किए गए महत्वपूर्ण कानूनों का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC), भू-कानून, दंगा निरोधक कानून और नकल विरोधी कानून को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत उत्तराखंड जल्द ही देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शामिल होगा। 
 
खबरों के अनुसार, उत्तराखंड में लगातार भाजपा की दूसरी सरकार में बतौर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 23 मार्च 2025 को अपनी सरकार के 3 साल पूरे कर लिए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने प्रेस वार्ता कर अपनी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों, योजनाओं और भविष्य की योजनाओं को जनता के सामने रखा।
ALSO READ: ईद पर गरीब मुसलमानों में 'मोदी-धामी' खाद्य किट बांटी जाएंगी : उत्तराखंड वक्फ बोर्ड
साल 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत से जीती थी। इस चुनाव में पुष्कर सिंह धामी मुख्‍यमंत्री होते हुए भी खटीमा से हार गए थे, फिर भी बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी पर भरोसा जताया और उन्हें दूसरी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया।
 
मुख्यमंत्री धामी ने अपने कार्यकाल में लागू किए गए महत्वपूर्ण कानूनों का उल्लेख करते हुए बताया कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC), भू-कानून, दंगा निरोधक कानून और नकल विरोधी कानून को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत उत्तराखंड जल्द ही देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शामिल होगा। 
ALSO READ: उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर कार्रवाई जारी, 15 मदरसे सील किए
मुख्‍यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने या किसी भी प्रकार का धार्मिक उन्माद फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा धामी ने कहा, राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं और विकास परियोजनाओं के चलते प्रदेश में आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है।
 
उत्तराखंड गठन के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती वर्ष मनाया गया। इसी मौके पर उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स की मेजबानी मिली। उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर सीएम धामी पूरे देश में छा गए। उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला देश का पहला राज्य है।
ALSO READ: उत्तराखंड के सबसे छोटे हिल स्टेशन जाकर भूल जाएंगे सारे टेंशन, नजारे ऐसे कि वापस आने का नहीं करेगा मन
उत्तराखंड में सख्त भू-कानून ने जोर पकड़ा तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उस पर संज्ञान लिया और बजट सत्र में भू-कानून का संशोधन बिल लाकर उसे और सख्त बनाया, साथ ही उत्तराखंड में गैर कानूनी तरीके से भूमि खरीदने वालों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

Israel ने Gaza पर फिर किए हवाई हमले, हमास के बड़े नेता समेत 19 फिलिस्‍तीनियों की मौत

न्यायिक प्रणाली में लोगों का विश्वास कम हो रहा : कपिल सिब्बल

कपिल सिब्बल का दावा, लोगों के एक बड़े वर्ग को चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं

असम में पेपर लीक, कक्षा 11वीं की परीक्षाएं रद्द

बोइंग ने भारत में की छंटनी, 180 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया

अगला लेख