देहरादून। उत्तराखंड में धामी सरकार के गठन के बाद मंगलवार को मंत्रालयों का भी बंटवारा हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पास 23 विभाग रखे हैं। सतपाल महाराज को पीडब्ल्यूडी विभाग को जिम्मा सौंपा गया है।
नई सरकार में वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी प्रेमचन्द्र अग्रवाल को दी गई है। धनसिंह रावत को बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग की कमान दी गई है। सुबोध उनियाल कृषि और तकनीकि शिक्षा मंत्रालय दिया गया है।