नड्डा से मिले हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा, विद्रोह की चर्चाओं पर लगा ब्रेक

निष्ठा पांडे
रविवार, 17 अक्टूबर 2021 (07:43 IST)
देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात के बाद विद्रोह की चर्चाओं पर ब्रेक लगा है।
 
दरअसल, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ कांग्रेस नेता और प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ एक ही फ्लाइट से दिल्ली जाते देखे गए थे। इन नेताओं के दिल्ली दौरे की सूचना मिलते ही राजनीतिक गलियारों में कई चर्चाएं शुरू हो गई थी  कि इन नेताओं की दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से तो बात नहीं कराई जा रही।
 
दिल्ली में दोनों नेताओं ने सियासी अटकलों के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने से स्थिति सा हुई है। मुलाकात के दौरान राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी इनके साथ दिखाई दे रहे हैं।
 
बताया जा रहा है कि नड्डा से मुलाकात से पहले दोनों नेताओं ने उत्तराखंड प्रभारी और राज्यसभा सदस्य दुष्यंत कुमार गौतम से भी मुलाकात की। इस दौरान नेताओं के बीच उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की रणनीति और पार्टी में कद बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई।
 
ऐसे में उम्मीद की जा रही है की कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को चुनाव संचालन समिति की जिम्मेदारी दी जा सकती है। ये नेता दिल्ली की फ्लाइट में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष के साथ यात्रा करते हुए देखे जाने से ये अटकलें लगी थी कि कहीं फिर से कांग्रेस में तो इनको शामिल कराने की तैयारी नहीं है?
 
हरक सिंह रावत के साथ उमेश शर्मा काऊ की रवानगी को लेकर भी यह चर्चा कुछ लोग कर रहे हैं कि हरक उनको यशपाल आर्य के पार्टी छोड़कर जाने से सरकार में रिक्त कैबिनेट में लिए जाने का आग्रह केन्द्रीय कमांड से कराने को साथ ले गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

INDIA के घटक दलों के नेताओं ने बिरला से की मुलाकात, उठाया राहुल को बोलने का मौका नहीं मिलने का मुद्दा

ज्योतिरादित्य सिंधिया से क्यों प्रद्युम्न ने लगाई सीमा लांघने की गुहार, भाजपा सरकार पर ही सवालिया निशान?

बिल्ली से डरकर गर्म दूध में गिरी 3 साल की मासूम, मौत

विपक्षी सांसद ने की गडकरी की तारीफ, स्पीकर ने भी ली चुटकी, कोई मार्ग बचा है क्या?

अगला लेख