sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुष्कर सिंह धामी ने साइबर सिक्योरिटी और AI को लेकर ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

Advertiesment
हमें फॉलो करें puskar singh dhami
देहरादून , सोमवार, 21 जुलाई 2025 (17:59 IST)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की बैठक में अधिकारियों को साइबर सिक्योरिटी और AI के क्षेत्र में रिसर्च को बढ़ावा देने के साथ ही सभी विभागों की वेबसाइटों का समय-समय पर ऑडिट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन-जिन क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी कमजोर है वहां पर नए टॉवर इंस्टाल किए जाएं।

ब्लॉक स्तर तक ई-ऑफिस सिस्टम को पूर्ण रूप से लागू किया जाए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि 1905 और 1064 एप में नए फीचर जोड़ते हुए इसे और सुविधाजनक बनाया जाए। सचिवालय में शहरी विकास विभाग की बैठक में अधिकारियों को नगर निकाय क्षेत्रों में राजस्व बढ़ाने के लिए नवाचार को प्रोत्साहित करने और शहरी क्षेत्रों में नए पार्कों के निर्माण के साथ ही पुराने पार्कों के सौंदर्यीकरण पर फोकस करने के निर्देश दिए। 
 
अधिकारियों को निर्देश दिए कि ई वेस्ट के निस्तारण हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाए। शहरी क्षेत्रों में साइकिल ट्रेक निर्माण कार्य में तेजी लाने, स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नगर निकाय क्षेत्रों को प्रोत्साहित करने एवं निकाय क्षेत्रों में पार्किंग के लिए नए स्थलों का चिन्हीकरण करने हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि पॉलिथीन बेचने वालों के खिलाफ भी व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Karnataka : कारोबारी की हत्या केस में 2 और आरोपी गिरफ्तार, BJP विधायक बसवराज भी हैं आरोपी