देेेेेेेहरादून। उत्तराखंड में बरसात का मौसम अब अपने अंतिम चरण में है, लेकिन ये बरसात पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र के लिए मुसीबत का सबब बन रही है। बात करें पहाड़ी व तराई की तो यहां भी पिछले तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
चम्पावत में मूसलाधार बारिश के चलते टनकपुर-पिथोरागढ़ मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 09 को फिलहाल आवाजाही के लिए प्रशासन ने बंद कर दिया गया है।
चम्पावत जिले के पहाड़ी मार्ग विभिन्न जगहों मलबा आने से अवरुद्ध हो गए हैं, बरसात के रूख को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग 09 को बंद करते हुए स्टेशनों पर रैन बसेरा तैयार कर दिया है, ताकि मार्ग बंद होने से परेशान यात्री रूक सके।
वही जिला प्रशासन और संबंधित विभाग बाधित मार्ग को खोलने का भरपूर जतन कर रहे हैं। जेसीबी मशीन मलवा हटाने, रास्ते में गिरे पेड़ को हटाने और बिजली के पोल पर चढ़े कर्मचारी बरसात में ही अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta