उत्तराखंड: रुद्रनाथ मंदिर की तीर्थयात्रा का प्रबंधन ग्राम स्तरीय समितियां करेंगी

पहली बार वन विभाग द्वारा तीर्थयात्रा के प्रबंधन में इतने बड़े पैमाने पर ग्राम-स्तरीय समितियों को शामिल किया जा रहा है।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 19 मार्च 2025 (11:55 IST)
Uttarakhand news in hindi : उत्तराखंड की ग्राम-स्तरीय पर्यावरण-विकास समितियां इस वर्ष रुद्रनाथ मंदिर की तीर्थयात्रा का प्रबंधन करेंगी ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं और स्थानीय लोगों के लिए आजीविका के अवसर पैदा किए जा सकें। वन अधिकारियों के अनुसार, ऐसा पहली बार है, जब वन विभाग द्वारा तीर्थयात्रा के प्रबंधन में इतने बड़े पैमाने पर ग्राम-स्तरीय समितियों को शामिल किया जा रहा है।
 
भगवान शिव को समर्पित रुद्रनाथ मंदिर पंच केदार मंदिरों में से एक है और यह मंदिर केदारनाथ वन्यजीव अभयारण्य के भीतर स्थित है। मंदिर के कपाट भक्तों के लिए 18 मई को खुलेंगे। मंदिर तक पहुंचने के लिए लगभग 20 किलोमीटर पैदल यात्रा करनी पड़ती है। आवास, भोजन और प्रशिक्षित गाइड जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी के बावजूद देश भर से सैकड़ों तीर्थयात्री और पर्यटक हर साल मंदिर में दर्शन करने आते हैं। इस क्षेत्र में तीर्थयात्रियों के खो जाने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।
 
केदारनाथ वन्यजीव वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) तरुण एस ने बताया कि तीर्थयात्रा के प्रबंधन में ग्राम-स्तरीय समितियों को शामिल किए जाने से इस बार स्थिति बेहतर होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को प्रशिक्षित गाइड का भी सहयोग मिलेगा। केदारनाथ वन्यजीव वन प्रभाग संरक्षित स्थल के रखरखाव के लिए जिम्मेदार है।
 
अधिकारी ने बताया कि इस आयोजन में पारिस्थितिकी विकास समितियों को शामिल कर प्रशासन रुद्रनाथ मंदिर के रास्ते में रहने वाले ग्रामीणों की आजीविका में सुधार के साथ-साथ केदारनाथ कस्तूरी मृग और वन्यजीवों के संरक्षण की कोशिश कर रहा है। तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और नियंत्रित पर्यटन व तीर्थयात्रा से गांवों को लाभान्वित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
 
इस कार्य में वन विभाग की सहायता कर रहे पर्यावरण कार्यकर्ता विनय सेमवाल ने बताया कि केदारनाथ अभयारण्य के अधिकारियों ने पिछले वर्ष दिसंबर से इस मामले पर गांवों में कई बैठकें की हैं। ग्राम स्तरीय ‘इको विकास समितियों’ के माध्यम से रुद्रनाथ मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों से होने वाली आय का लाभ इन गांवों के सभी निवासियों को मिले, इसके लिए एक योजना तैयार की गई है।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा, राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

कांग्रेस ने कई गलतियां कीं... राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा?

पश्चिम बंगाल में कैसे चुनौती बन रहा है कट्टरपंथ, राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, क्या दिए सुझाव

Pakistan Ranger : गिरफ्त में पाकिस्तानी रेंजर, क्या था मकसद, BSF को मिले नए ऑर्डर

Pahalgam Attack के बाद अब तक 39 लोग गिरफ्तार, असम में कर रहे थे पाकिस्तान का समर्थन

सभी देखें

नवीनतम

UNSC की बैठक से पहले पाकिस्तान ने क्यों की बंद कमरे की मांग, क्या है दहशत की वजह?

जनता भूखे मर रही और पाकिस्तान ने मंत्रियों की सैलरी 188% बढ़ा दी, ये है देश के हाल

Weather Update: प्री मानसून से अनेक राज्यों में हुई वर्षा, इंदौर में पौने 3 इंच पानी गिरा, IMD का अलर्ट

देश में कड़ी सुरक्षा के बीच 5,400 से अधिक केंद्रों पर आयोजित हुई NEET-UG

एजाज खान पर महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप, दर्ज हुआ मामला

अगला लेख