Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तरकाशी के 16 गांवों में 6 महीने में एक भी बच्ची पैदा नहीं हुई, भ्रूण लिंग परीक्षण का अंदेशा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Uttarkashi
, सोमवार, 22 जुलाई 2019 (18:41 IST)
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के 16 गांवों में पिछले 6 माह के दौरान एक भी बच्ची पैदा नहीं हुई जिससे अधिकारियों में इस बात को लेकर शक पैदा हो गया कि कहीं क्षेत्र में चल रहे क्लिनिकों तथा अन्य चिकित्सकीय सेंटरों द्वारा भ्रूण के लिंग की पहचान करने वाले टेस्ट तो नहीं कराए जा रहे?
 
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि जिले के भटवाड़ी, डुंडा और चिन्यालीसौड ब्लॉकों के 16 गांवों में पिछले 6 महीनों के दौरान एक भी बच्ची पैदा नहीं हुई। इस अवधि में इन गांवों में 65 बच्चे पैदा हुए लेकिन उनमें से एक भी लड़की नहीं है। जिले के 66 अन्य गांवों में इस अवधि के दौरान पैदा हुए लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या भी काफी कम दर्ज की गई है।
 
जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त गांवों का सर्वेक्षण करने के लिए जिलास्तरीय अधिकारियों की एक टीम गठित की गई है, जो यह पता लगाएगी कि क्या क्षेत्र में चल रहे चिकित्सकीय सेंटरों में गोपनीय तरीके से भ्रूण लिंग की पहचान के लिए परीक्षण किए जा रहे हैं?
 
उन्होंने बताया कि इसके अलावा चिकित्सा विभाग को भी यह पता लगाने को कहा गया है कि गर्भवती महिलाओं ने किस माह रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया। उन्होंने कहा कि इसके आधार पर विभाग संदिग्ध परिवारों के प्रोफाइल चेक करेगा।
 
चौहान ने बताया कि टीमों को 1 सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर समग्र रूप से देखें तो जिले में कन्या शिशु अनुपात बेहतर हुआ है और कुल 935 डिलीवरी में से 439 लड़कियां पैदा हुई हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में बैन होगी क्रिप्टो करेंसी, सरकार का बड़ा फैसला