Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वडोदरा नाव हादसा मामले में चौंकाने वाला खुलासा, इस लापरवाही से गई 16 लोगों की जान

पिकनिक मनाने आए थे छात्र

Advertiesment
हमें फॉलो करें वडोदरा नाव हादसा मामले में चौंकाने वाला खुलासा, इस लापरवाही से गई 16 लोगों की जान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

वडोदरा , शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 (00:07 IST)
DM को सौंपी गई जांच
5 के खिलाफ केस
2 को किया गया गिरफ्‍तार

गुजरात में वडोदरा शहर के बाहरी क्षेत्र में एक झील में गुरुवार को एक दुखद हादसा हो गया। वडोदरा की हरनी मोटनाथ झील में बच्चों को ले जा रही एक नाव पलट गई। गुजरात के वडोदरा में हरनी मोटनाथ झील नाव पटलने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई। इसमें 14 छात्र और 2 शिक्षक हैं। इस हादसे को लेकर चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। 
 
यह बात आई सामने : मीडिया खबरों के मुताबिक नाव में बैठने की कैपेसिटी 14 लोगों की थी लेकिन उसमें 30 से ज्यादा लोग सवार थे। लापरवाही वाली बात यह भी है कि नाव में जब बच्चों और टीचर को बैठाया गया तो सिर्फ 14-15 लोग ही लाइफ-जैकेट पहने हुए थे। इसके अलावा नाव में कॉन्ट्रैक्टर के भी चार लोग सवार थे। इनकी जिम्मेदारी नाव में सवार बच्चो की देखभाल करने की थी।  
 
कब हुआ हादसा : अधिकारियों ने बताया कि छात्र पिकनिक मनाने आए थे और हरनी झील में नाव की सवारी कर रहे थे कि तभी दोपहर में यह हादसा हो गया। हरनी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि नाव पलटने की इस घटना में 16 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 14 बच्चे और दो शिक्षक शामिल हैं। बचाए गए एक छात्र का एसएसजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।”
 
27 लोग सवार थे : राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के अधिकारियों ने बताया कि चार लोग अभी भी लापता हैं और घटनास्थल पर खोज व बचाव अभियान जारी है। इससे पहले, अधिकारियों ने बताया था कि नाव में 27 लोग सवार थे, जिनमें 23 विद्यार्थी और चार शिक्षक शामिल थे।
 
प्रधानंमत्री ने किया सहायता का ऐलान : प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘वडोदरा की हरनी झील में हुई एक नौका दुर्घटना में लोगों की मौत से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। 
 
उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जायेंगे।’’
webdunia
Vadodara lake boat capsizes
सीएम ने किया दौरा : मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल बृहस्पतिवार शाम को घटनास्थल पर पहुंचे और एनडीआरएफ व स्थानीय दमकल सेवा सहित अन्य एजेंसियों के कर्मियों द्वारा किए जा रहे बचाव अभियान का जायजा लिया। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
 
5 के खिलाफ केस : मीडिया खबरों के मुताबिक पुलिस ने हरणी पुलिस स्टेशन में 5  आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 308 और 337 के तहत मामला दर्ज किया है। सभी पर लापरवाही बरतने और दूसरों की जान जोखिम में डालने का आरोप लगा है। मुख्य आरोपी कॉन्ट्रैक्टर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।    एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस को 1 महीने में मिला 15 करोड़ रुपए का चंदा