वडोदरा के स्कूल के टॉयलेट में नौवीं कक्षा का छात्र मृत मिला

Webdunia
शुक्रवार, 22 जून 2018 (19:17 IST)
वडोदरा। शहर के एक स्कूल के शौचालय से नौवीं कक्षा के एक छात्र का शव बरामद किया गया है। छात्र के शरीर पर चाकू से मारे जाने के कई निशान थे। इस घटना ने पिछले साल गुड़गांव के एक विद्यालय में सात वर्षीय छात्र की हत्या की खौफनाक यादों को फिर ताजा कर दिया।


पुलिस ने कहा कि शहर के बारनपोरा इलाके के भारती स्कूल के छात्र वेद भगवानदास तडवी (14) जब पहली मंजिल पर स्थित अपनी कक्षा में जा रहा था तभी कुछ अज्ञात लोगों से उसकी टोकाटाकी हुई थी। उन्होंने कहा कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे की है जब स्कूल की दो पालियां बदलती हैं।

पुलिस उपायुक्त आर एस भागोरा ने कहा कि तडवी के शरीर पर चाकू से गोदे जाने के करीब दस घाव थे। उपायुक्त ने कहा, ‘पुलिस ने स्कूल के निकट एक मंदिर के पास एक स्कूल बैग से एक तेज धार हथियार तथा पानी की बोतल में भरा मिर्ची पाउडर बरामद किया है।’

पुलिस को शक है कि हमलावरों ने तडवी की हत्या के बाद इसे यहां फेंक दिया था। भागोरा ने कहा कि तडवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सर सयाजीराव जनरल अस्पताल भेजा गया। पुलिस को दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की उम्मीद है।

पुलिस ने कहा कि लड़के ने एक हफ्ते पहले ही स्कूल में दाखिला लिया था और वह यहां अपने मामा के साथ रह रहा था जबकि उसके माता-पिता गुजरात के आणंद में रहते हैं।

उन्होंने कहा कि फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की एक टीम मौके पर पहुंची और परिसर की सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग स्कूल के बाहर जुट गए। गुड़गांव के मामले में भी पिछले साल आठ सितंबर को स्कूल के शौचालय में एक छात्र का शव मिला था, जिसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रेमानंद महाराज का वृंदावन में क्यों हो रहा विरोध

कब शुरू होंगे H-1B वीजा के लिए रजिस्ट्रेशन, क्या है आवेदन की प्रक्रिया

मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 4 मई को, आवेदन प्रक्रिया शुरू

अदाणी के छोटे बेटे की शादी, 10,000 करोड़ रुपए दान करने की घोषणा

अजित पवार बोले, मेरी पत्नी और बेटे हारे, मैंने EVM को नहीं दिया दोष

सभी देखें

नवीनतम

ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज विश्व की सबसे बड़ी ग्राउण्ड वॉटर रिचार्ज परियोजना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

अमेरिका में बंधक बने, फिरौती हरियाणा में वसूली, US से लौटे UP के देवेन्द्र की दर्दभरी कहानी

LIVE: Delhi Election Results 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2025, पल-पल की जानकारी

सरकार ने लोकसभा में बताया, विदेशी जेलों में बंद हैं 10152 भारतीय

मुंबई में GBS का पहला मामला, पुणे में अब तक 6 मरीजों की मौत

अगला लेख