Manipur Violence : मणिपुर में फिर हिंसा, 1 की मौत, 2 घायल, कांग्रेस का आरोप- मॉर्चरी में पड़ी हैं 75 लाशें

Webdunia
बुधवार, 24 मई 2023 (19:24 IST)
Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर हिंसा की खबरें हैं। कर्फ्यूग्रस्त मणिपुर में बुधवार को बिष्णुपुर जिले में हुई अलग-अलग घटनाओं में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। खबरों के मुताबिक कुछ उपद्रवियों ने 4 घरों को आग के हवाले कर दिया। 23 मई को हुई आगजनी के जवाब में की गई। दूसरी तरफ मणिपुर की स्थिति पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
<

इंफाल हॉस्‍प‍िटल के मॉर्चरी में 5 मई से अभी तक 70 लाशें पड़ी हैं।

चुराचांदपुर के मॉर्चरी में 18 लाशें पड़ी हुई हैं, जिन्हें लेने वाला कोई नहीं है।

मण‍िपुर में ये हालात हैं।

: @drajoykumar जी pic.twitter.com/uGmUyyMO3x

— Congress (@INCIndia) May 24, 2023 >
मॉर्चरी में पड़ी हैं 75 लाशें : कांग्रेस नेता अजय कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि इंफाल हॉस्‍प‍िटल के मॉर्चरी में 5 मई से अभी तक 70 लाशें पड़ी हैं। चुराचांदपुर के मॉर्चरी में 18 लाशें पड़ी हुई हैं, जिन्हें लेने वाला कोई नहीं है। मणिपुर में ऐसे हालात हैं।  
10000 जवान तैनात : राज्य में वर्तमान में सेना और असम राइफल्स के करीब 10,000 जवान तैनात हैं। सुरक्षा बल ड्रोन और चीता हेलीकॉप्टर की मदद से हवाई निगरानी कर रहे हैं। मणिपुर में हिंसा शुरू होने के बाद से इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। आरोप है कि राज्य के बाहर रहने वाले मेइती और कुकी समुदाय के लोग अपने-अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये नफरत फैला रहे हैं।
 
क्यों भड़की मणिपुर में हिंसा : हिंसा के मूल में मणिपुर के एक कानून को माना जा रहा है, जिसके तहत सिर्फ आदिवासी समुदाय के लोग ही पहाड़ी इलाकों में बस सकते हैं। राज्य के कुल क्षेत्रफल का लगभग 89 फीसदी हिस्सा पहाड़ी है। जबकि आदिवासियों से ज्यादा जनसंख्‍या यहां पर मैतेई समुदाय की है, जिसे अनुसूचित जाति का दर्जा प्राप्त है।
 
मणिपुर में 16 जिले हैं। यहां की जमीन इंफाल घाटी और पहाड़ी जिलों के रूप में बंटी हुई है। इंफाल घाटी में मैतेई समुदाय के लोग बड़ी संख्‍या में रहते हैं, जबकि पहाड़ी जिलों में नगा और कुकी जनजातियों का वर्चस्व है। हालिया हिंसा पहाड़ी जिलों में ज्यादा देखी गई। यहां पर रहने वाले लोग कुकी और नगा ईसाई हैं। Edited By : Sudhir Sharma

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

गाजीपुर लोकसभा में मुख्तार अंसारी के परिवार के सियासी रसूख की परीक्षा, भाई के साथ भतीजी भी चुनावी मैदान में

कौन है कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला शख्स? वीडियो जारी कर कहा- सिखा दिया सबक?

Air India Express के विमान को आपात स्थिति में तिरुचिरापल्ली में उतारा

सैलून जाए बिना ऐसे करें अपना हेयरस्टाइल चेंज, जानें ये 5 सिंपल टिप्स

मालेगांव में CM योगी बोले, कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा