गुजरात में झड़प, दो की मौत...

Webdunia
शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 (14:06 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के मोरबी और सुरेन्द्रनगर जिलों में भरवाड और राजपूत समुदायों के सदस्यों के बीच हिंसक झड़पों में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। गुरुवार को हुई झड़पों में दो लोग घायल भी हो गए।
 
सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए सरकार के आदेश के अनुसार दोनों जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।
 
पुलिस ने बताया कि मोरबी जिले के हलवद शहर के समीप और सुरेंद्रनगर के ध्रांगधरा शहर के आसपास के गावों से आगजनी, पथराव और दंगों की घटनाओं की खबर मिली।
 
सुरेन्द्रनगर के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार मेघानी ने कहा, 'हलवद में कल शाम गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि ध्रांगधरा के समीप एक गांव में तलवार से किए गए हमले में एक अन्य व्यक्ति की आज सुबह मौत हो गई। दोनों व्यक्ति भरवाड समुदाय के थे। कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं।'
 
मोरबी पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि राजपूत समुदाय के लोग जब राजपूत नेता इंद्रसिंह झाला की शोक सभा के लिए ध्रांगधरा जा रहे थे तो उनका भरवाड लोगों के साथ झगड़ा हो गया। झाला की गत शुक्रवार को हत्या कर दी गई थी।
 
मोरबी के पुलिस अधीक्षक जयपालसिंह राठौड ने कहा, 'कुछ लोगों ने राजपूतों पर पथराव किया जिसके बाद कुछ राजपूत और भरवाड लोगों की हलवद के समीप झड़प हो गई। दोनों समूहों के बीच उस समय झड़प हुई जब मोरबी जिले के विभिन्न हिस्सों से राजपूत झाला की शोक सभा में शामिल होने के लिए ध्रांगधरा जा रहे थे।'
 
उन्होंने बताया कि हलवद में झड़पों के दौरान करीब 30 गाड़ियों को फूंक दिया गया। झड़प के दौरान गोलीबारी में भरवाड समुदाय के एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सुरेन्द्रनगर जिले में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई।
 
पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'स्थिति नियंत्रण में है। हलवद-ध्रांगधरा रोड पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।'
 
गुजरात के गृह मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने दोनों समुदाय के लोगों से शांत रहने का अनुरोध किया है। जडेजा ने कहा कि अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए हमने मोरबी और सुरेन्द्रनगर में इंटरनेट सेवा रोक दी है। राज्य रिजर्व पुलिस की सात कंपनियों को हालात को काबू में करने के लिए भेजा गया है।
 
उन्होंने कहा, 'राजकोट, जामनगर और गांधीधाम जिलों के पुलिस निरीक्षकों के साथ ही पुलिस अधीक्षकों को भी प्रभावित इलाकों में भेजा गया है।'
 
ध्रांगधरा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष झाला भरवाड समुदाय के एक सदस्य की हत्या के संबंध में वर्ष 2013 से ही जेल में बंद थे और पैरोल पर रिहा किए जाने के एक दिन बाद ही उनकी हत्या कर दी गई। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान, IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी

Honda ने लॉन्च की Flex-Fuel से चलने वाली पहली बाइक CB300F, क्या है कीमत और फीचर्स

Chhattisgarh : त्रिशूल से दादी की हत्या कर खून शिवलिंग पर चढ़ाया और की आत्महत्या की कोशिश, अंधविश्वास का अजीब मामला

महाराष्‍ट्र में भाजपा की पहली सूची में 99 नाम, फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से प्रत्याशी

एक्शन में RSS, हरियाणा फॉर्मूले से महाराष्‍ट्र में जीत की तैयारी

सभी देखें

नवीनतम

जम्मू कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 1 डॉक्टर सहित 6 मजदूरों की मौत

Andhra Pradesh : ज्यादा बच्चे पैदा करें, जानिए CM चन्द्रबाबू नायडू ने लोगों से क्यों की ऐसी अपील

MP में उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों का ऐलान, बुधनी से राजकुमार पटेल और विजयपुर से मुकेश मल्होत्रा मैदान में

देशभर में धूमधाम से मनाया गया करवा चौथ, सुहागिन महिलाओं ने चन्द्रमा देख खोला उपवास

Baba Siddique Murder Case : बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में 10वीं गिरफ्‍तारी, शूटर्स को उपलब्ध कराए थे हथियार

अगला लेख