ताजा हिंसा में 8 जख्मी, अखबार भी नहीं बंटे, मोबाइल भी बंद

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। सख्त कर्फ्यू पाबंदियों से कश्मीर में प्रदर्शनों और हिंसा को थामने की कोशिश की गई। हालांकि यह कोशिश काफी हद तक कामयाब भी रही। कुछेक स्थानों से हिंसा और प्रदर्शनों की खबरें जरूर मिली हैं जिसमें 8 लोगों के जख्मी होने की सूचना है। आज का कर्फ्यू कितना सख्त था अंदाजा इसी से लगाया जा सकता था कि अखबार भी नहीं बंटने दिए गए और मोबाइल भी पूरी तरह से बंद करवा दिए गए थे।
सख्त कर्फ्यू पाबंदियां : जुम्मे की नमाज में जुटने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने ताजा हिंसा की आशंका के मद्देनजर कश्मीर में कर्फ्यू लगा दिया था। पिछले सप्ताह हिज्बुल के आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद हुई झड़पों में 40 लोग मारे जा चुके हैं और 3100 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। 
 
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा था कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐहतिहाती कदम के तहत कश्मीर घाटी के सभी 10 जिलों में कर्फ्यू लगाया गया था। इतना जरूर था कि समाचार भिजवाते समय दो स्थानों से प्रदर्शनों और हिंसा की खबरें मिली थीं। सोपोर और पट्टन कस्बे में हिंसा पर उतारू भीड़ पर पुलिस ने फायरिंग की थी जिसमें 8 लोगों के जख्मी होने की सूचना थी।
 
बीते शनिवार से कश्मीर में जनजीवन अस्त-व्यस्त है और एक बेचैन करने वाली चुप्पी आज भी यहां पसरी रही। हालांकि कश्मीर के किसी भी हिस्से से गुरुवार को किसी बड़ी झड़प की खबर नहीं आई थी। अधिकारी ने कहा कि कर्फ्यू लगाने का फैसला इसलिए लिया गया था, क्योंकि इस बात की आशंका थी कि जुम्मे की नमाज के लिए बड़ी संख्या में जुटे लोगों का कुछ निहित स्वार्थों के तहत ताजा हिंसा भड़काने के लिए फायदा उठाया जा सकता है। 
 
अधिकारी ने कहा कि पुलिस और अर्धसैन्य बलों के जवानों को बड़ी संख्या में घाटी में तैनात किया गया था ताकि निषेधाज्ञा का सख्ती के साथ पालन हो। अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने मोबाइल टेलीफोन सेवाओं को आज निलंबित करवा दिया था।
 
कश्मीर को भारत से जोड़ने वाले 300 किमी लंबे राजमार्ग के बीच में भेड़, पोल्ट्री और अन्य खाद्य सामग्री ले जा रहे कम से कम पांच सौ ट्रक फंसे पड़े हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि हमें डर था कि जुम्मे की नमाज के बाद बवाल हो सकता है। हम नहीं चाहते थे कि ट्रकों को नुकसान पहुंचाया जाए।
Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

शाहजहांपुर जिला कारागार में बंदियों ने कावड़ यात्रा निकाली, भगवान शिव का किया जलाभिषेक

भारत के इन राज्यों में अल्पसंख्यक हैं हिंदू? जानिए देश के किस राज्य में सबसे कम है हिन्दू आबादी

बेटी इवांका पर अश्लील टिप्पणियां करते थे डोनाल्ड ट्रम्प, माइल्स टेलर की किताब से चौंकाने वाले खुलासे

सड़क दुर्घटना में हो गई थी बस चालक की मौत, एमएसीटी ने दिया 44 लाख का मुआवजा देने का आदेश

इंदौर- मालवा में क्‍यों रूठा मानसून, आखिर कब बरसेंगे राहत के बादल?

अगला लेख