अकोला/नागपुर। महाराष्ट्र के अकोला शहर में आपत्तिजनक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर दो समूहों के बीच हिंसक झड़प के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है। अधिकारी के अनुसार यह घटना शनिवार शाम को हुई, जिसमें अकोला शहर में एक धार्मिक नेता के बारे में आपत्तिजनक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प में दो पुलिसकर्मियों सहित 8  लोग घायल हो गए। मीडिया खबरों के अनुसार हिंसा में 1 की मौत की खबर है।
 
									
			
			 
 			
 
 			
			                     
							
							
			        							
								
																	
	 
	कुछ वाहनों में आग लगा दी गई और समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिससे अधिकारियों को धारा 144 लगानी पड़ी।
 
									
										
								
																	
	 
	अधिकारी ने कहा कि कलेक्टर के आदेश पर अकोला शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है, स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma (प्रतीकात्मक फोटो)