Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्कूटी पर स्टंट करने वाली लड़कियों के चालान देखकर उड़े होश, बोलीं हमारे पास पैसे नहीं

हमें फॉलो करें स्कूटी पर स्टंट करने वाली लड़कियों के चालान देखकर उड़े होश, बोलीं हमारे पास पैसे नहीं
, बुधवार, 27 मार्च 2024 (22:04 IST)
हाल ही में मेट्रो का एक वीडियो सामने आया था। इसमें 2 लड़कियां बॉलीवुड सॉन्ग पर वीडियो बनाती नजर आई थीं। अब इसी तरह का एक नजारा नोएडा से भी सामने आया। मेट्रो के बाद नोएडा की सड़कों पर भी होली का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूटी पर पीछे बैठी दो युवतियां एक-दूसरे को रंग लगा रही है जबकि स्कूटी एक युवक चला रहा है। किसी ने हेलमेट नहीं पहना है। वीडियो करीब एक मिनट का है। ट्रैफिक पुलिस ने इसे आपत्तिजनक हरकत मानते हुए उसके ऊपर 80 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया। चालान देखकर लड़कियों के होश उड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास पैसे नहीं हैं।  
 
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने होली के दौरान स्कूटी पर कथित स्टंट करती युवतियों के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में कार्रवाई करते हुए रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालान किया है। 
 
 
पुलिस ने बताया कि वायरल 38 सेकंड के पहले वीडियो में दो लड़कियां ‘मोहे रंग लगा दे रे’ गाने पर चलती स्टूटी से रील्स बनाती दिख रही हैं जबकि स्कूटी एक युवक चलाता दिख रहा है। तीनों बिना हेलमेट दिखाई दे रहे हैं।
 
पुलिस ने बताया कि नोएडा सेक्टर-113 थाना में तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उनकी तलाश की जा रही है।
 
पुलिस ने बताया कि 13 सेकंड के वायरल एक अन्य वीडियो में एक युवती स्कूटी पर खड़ा होकर स्कूटी चालक युवक को रंग लगा रही है और इस दौरान स्कूटी अचानक गिर जाती है। सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों वीडियो को टैग कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी।
 
डीसीपी नोएडा जोन विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि स्कूटी सवार युवतियों की इस हरकत पर ट्रैफिक पुलिस ने चालान किया और इसके साथ ही उनके खिलाफ नोएडा सेक्टर-113 थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Delhi Liquor Scam : शराब घोटाले को लेकर कोर्ट में कौनसा सच बताने वाले हैं केजरीवाल, सुनीता केजरीवाल ने किया खुलासा