Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

35 अवैध वीओआईपी टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश

हमें फॉलो करें 35 अवैध वीओआईपी टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश
ठाणे , बुधवार, 11 अक्टूबर 2017 (12:04 IST)
ठाणे। भिवंडी में पुलिस ने 35 अवैध वीओआईपी टेलीफोन एक्सचेंज पर छापेमारी की और कम से कम 26 लोगों को गिरफ्तार किया।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह शुरू हुए और देर रात तक चले इस अभियान के दौरान कुछ अत्याधुनिक उपकरण भी जब्त किए गए। यह अभियान ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने चलाया।
 
अभियान का हिस्सा रहे एक अधिकारी ने कहा, 'अभियान के दौरान, भिवंडी में 35 अवैध वीओआईपी टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश किया गया और कम से कम 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया।'
 
उन्होंने कहा, 'रंगदारी की धमकियां मिलने संबंधी शिकायतों के बाद पुलिस ने कॉल को ओडिशा में ट्रेस किया। बाद में पता चला कि कॉल को भिवंडी से राउट कराया जा रहा है, जो इस प्रकार के अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का गढ़ है।'
 
उन्होंने कहा कि इन कॉल को संयुक्त अरब अमीरात और मध्य एशिया के विभिन्न देशों सहित अन्य जगहों से बाउंस करवाया जाता था। इनमें ऐसे अत्याधुनिक उपकरणों का प्रयोग किया जाता था जिनमें कॉलर आईडी का खुलासा नहीं होता।
 
पुलिस के अनुसार, इन अवैध टेलीफोन एक्सचेंजों के कारण राज्य को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है। इस अभियान में अपराध शाखा के 100 से ज्यादा कर्मियों ने हिस्सा लिया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोटबंदी, जीएसटी की वजह से कम रह सकती है भारत की वृद्धि दर