Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी, जैसलमेर में 48 पहुंचा पारा, महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 23 मई 2025 (22:57 IST)
Weather Updates News : राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा जहां सीमावर्ती जिले जैसलमेर में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजस्थान के अधिकांश हिस्सों, खासकर पश्चिमी भाग में कई दिन से भीषण गर्मी पड़ रही है और ये इलाका ‘लू’ की चपेट में है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में भीषण गर्मी अभी जारी रहेगी। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के तटीय जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए शुक्रवार अपराह्न 'रेड अलर्ट' जारी किया। मुंबई में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं और हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं।
 
इसके अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान जैसलमेर में 48.0 डिग्री, बाड़मेर में 47.5 डिग्री, बीकानेर में 46.2 डिग्री, पिलानी में 45.7 डिग्री, चूरू में 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य की राजधानी जयपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 43.2 डिग्री व 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजस्थान के अधिकांश हिस्सों, खासकर पश्चिमी भाग में कई दिन से भीषण गर्मी पड़ रही है और ये इलाका ‘लू’ की चपेट में है।
ALSO READ: Weather Update: दक्षिण पश्चिम मानसून ने दी दरवाजे पर दस्तक, 25 मई तक केरल तट से टकराएगा, IMD का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में आगामी दो से तीन दिन कहीं-कहीं उष्ण रात्रि का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। वहीं पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में तेज मेघ गर्जन व 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी की संभावना है।
महाराष्ट्र के कोंकण तट पर भारी बारिश का अलर्ट : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के तटीय जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए शुक्रवार अपराह्न 'रेड अलर्ट' जारी किया। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं और हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं।
 
सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है तथा राजधानी मुंबई के पड़ोसी जिले रायगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा होने का अनुमान है। 'रेड अलर्ट' अत्यधिक भारी वर्षा की आशंका को इंगित करता है। मौसम विभाग ने कहा कि कोंकण तटीय क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है।
ALSO READ: Weather Update: यूपी बिहार से लेकर दिल्ली तक आंधी और बारिश की संभावना, IMD ने किया अलर्ट
आईएमडी ने रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है, जिसमें शनिवार से अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की चेतावनी दी गई है। पड़ोसी जिलों ठाणे और पालघर के लिए भी ऐसा ही पूर्वानुमान लगाया गया है। पुणे, कोल्हापुर और सतारा के घाट क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है, जबकि नासिक के घाट क्षेत्रों में भी वर्षा हो सकती है। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Covid-19 के मामले आने के बाद दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी

अग्निवीर साथी को बचाने में शहीद हुए अयोध्या के लेफ्टिनेंट शशांक

Israel-Hamas War : इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, कम से कम 60 लोगों की मौत

जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर जर्मनी में कही बड़ी बात, बोले- झुकने का तो सवाल ही नहीं

लंदन जा रहे ब्रिटिश एयरवेज विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के कारण बेंगलुरु लौटा

अगला लेख