नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने गोहत्या को लेकर बयान जारी किया है। घोष ने कहा है कि देशी गाय के दूध में सोना होता है। वह हमारी माता है, जबकि विदेशी गाय 'आंटी' है।
घोष ने गोपाष्टमी के कार्यक्रम में कहा कि विदेशी गाय हमारी माता नहीं हो सकती, वह आंटी है। देशी गाय के दूध में सोना होता है, इसीलिए उसका रंग सुनहरा होता है। उन्होंने इस मौके पर सलाह दी कि यदि हम देशी गाय का दूध पिएंगे तो स्वस्थ रहेंगे और बीमारियों से बचे रहेंगे।
उन्होंने कहा कि विदेशी गायें गाय नहीं बल्कि जानवर हैं। यदि हम इस तरह की गायों की पूजा करेंगे तो यह देश के हित में नहीं हैं। घोष ने कहा कि जो भी गौमाता के साथ दुर्व्यवहार करेगा उनके विरुद्ध हम कड़े कदम उठाएंगे।
घोष ने कुछ 'बुद्धिजीवियों' के सड़क पर गोमांस खाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें कुत्ते का मांस खाना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुत्ते का मांस खाने से उनकी सेहत अच्छी रहेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें यह सब अपने घर के भीतर करना चाहिए न कि रोड पर।