Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पश्चिम बंगाल उपचुनाव : 4 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 62 फीसदी मतदान, 13 जुलाई को होगी मतगणना

Advertiesment
हमें फॉलो करें पश्चिम बंगाल उपचुनाव : 4 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 62 फीसदी मतदान, 13 जुलाई को होगी मतगणना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

कोलकाता , बुधवार, 10 जुलाई 2024 (17:35 IST)
West Bengal by election voting : पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को शाम 5 बजे तक 62.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। रायगंज में सबसे अधिक 67.12 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद रानाघाट दक्षिण में 65.37 प्रतिशत, बगदाह में 65.15 प्रतिशत और मानिकतला में 51.39 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इन 4 सीट पर मतगणना 13 जुलाई को होगी।
 
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि रायगंज में सबसे अधिक 67.12 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद रानाघाट दक्षिण में 65.37 प्रतिशत, बगदाह में 65.15 प्रतिशत और मानिकतला में 51.39 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
 
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार, मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाता कतारों में खड़े हैं, जिससे मतदान प्रतिशत में और वृद्धि हो सकती है। बगदाह तथा रानाघाट दक्षिण पर हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं। भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर उसके बूथ एजेंटों पर हमला करने तथा उसके उम्मीदवारों को कुछ मतदान केंद्रों पर जाने से रोकने का आरोप लगाया है।
रानाघाट दक्षिण तथा बगदाह से भाजपा उम्मीदवार क्रमश: मनोज कुमार बिस्वास और बिनय कुमार बिस्वास ने दावा किया कि उन्हें कुछ बूथों का दौरा नहीं करने दिया गया। बिनय कुमार बिस्वास ने कहा, मुझे शिकायतें मिलीं कि तृणमूल के गुंडे भाजपा कार्यकर्ताओं से मारपीट कर रहे हैं जिसके बाद मुझे बूथ में जाने से रोक दिया गया।
 
मनोज कुमार बिस्वास ने दावा किया कि कुछ इलाकों में तृणमूल ने भाजपा के कार्यालयों में लूटपाट की। मानिकतला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कल्याण चौबे जब एक मतदान केंद्र पर पहुंचे तो तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें देखकर ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया।
 
तृणमूल ने इन आरोपों को खारिज किया और इन्हें निराधार बताया। भाजपा ने इन घटनाओं के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त हो गया हालांकि कतारों में खड़े मतदाताओं को मतदान करने दिया जाएगा। 
 
पश्चिम बंगाल की जिन चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें से तीन निर्वाचन क्षेत्र- कोलकाता में मानिकतला, उत्तर 24 परगना में रानाघाट दक्षिण तथा बगदाह राज्य के दक्षिणी हिस्से में स्थित हैं। चौथा निर्वाचन क्षेत्र उत्तर बंगाल के दिनाजपुर जिले का रायगंज है। इन चारों निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 10 लाख मतदाता हैं।
 
भाजपा ने 2021 विधानसभा चुनाव में रानाघाट दक्षिण और बगदाह सीट जीती थी। उसने पिछले विधानसभा चुनाव में रायगंज सीट भी जीती थी। तृणमूल ने 2021 में मानिकतला सीट जीती थी लेकिन राज्य के पूर्व मंत्री सदन पांडे का फरवरी 2022 में निधन होने के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी।
भाजपा के 2021 में इन तीनों सीटों को जीतने के बावजूद विधायक बाद में तृणमूल में शामिल हो गए थे। रायगंज से कृष्णा कल्याणी, बगदाह से बिस्वजीत दास और रानाघाट दक्षिण से मुकुट मणि अधिकारी ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अपनी-अपनी सीट छोड़ दी थी जिसके बाद इन सीट पर उपचुनाव आवश्यक हो गया था। इन चार सीट पर मतगणना 13 जुलाई को होगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Farmer Protest : हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, 7 दिन में हटाएं शंभू बॉर्डर के अवरोधक